Jalaun News: नीट परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केद्रों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के जालौन में नीट-यूजी परीक्षा को लेकर जालौन जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2025, 7:35 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में 4 मई को आयोजित होने जा रही नीट-यूजी परीक्षा को सफल और शांतिपूर्ण तरीके से सपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और जालौन पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार ने दयानंद वैदिक महाविद्यालय और आचार्य नरोंद3 देव इंटर कालेज का संयुक्त निरीक्षण किया। जहां उन्होने परिक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का मूल्याकंन किया।

परीक्षा केद्रों की जानकारी साझा

जालौन जनपद में कुल पाँच परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है। ये केंद्र है:- आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज,दयानंद वैदिक महाविद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय। सभी केंद्र उरई में स्थित है। जहां कुल 1440 परीक्षार्थी NEET परीक्षा में भाग लेने वाले है। इन सभी केंद्रो पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

सीसीटीवी से की जाएगी निगरानी

नीट-यूजी परीक्षा के जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की बात कही। इस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था से परीक्षा का निष्पक्षता के साथ आयोजन होना संभव हो सकेगा। इसके अलावा पीने का पानी,स्वच्छता,शौचालय और विद्युट आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है।

सुरक्षा व्यवस्था का रखा जाएगा खास ध्यान

सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि धारा 144 के तहत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा का वातावरण शांति और क्रम में बना रहे।

 परीक्षार्थीयों के लिए हेल्प डेस्क

NEET UG EXAM में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी केंद्रों पर हेल्प डेस्क की स्थापना का भी निर्णय लिया है। यह हेल्प डेस्क परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं और जल्दी सामाधान के लिए सहायता प्रदान करेगी। प्रशासन का यह प्रयास है कि किसी भी तरह की असुविधा होने पर परीक्षार्थी तुरंत मदद प्राप्त कर सकें।

केंद्र व्यवस्थापकों को दिए गए निर्देश

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उनका पूरा जोर इस बात पर था कि सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और स्पष्ट हो। उन्होंने सभी व्यवस्थापकों को याद दिलाया कि जिले की प्रतिष्ठा दांव पर है, इसलिए किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Location :