Jalaun Crime: कुएं से बरामद हुआ युवक का शव, 24 घंटे से था लापता; जानें क्या है मामला?

जालौन के कुठोंद थाना क्षेत्र के ग्राम नवरेजपुर में 42 वर्षीय युवक शंकर का शव कुएं में मिला। युवक 24 घंटे पहले शंकरपुर में दंगल देखने के बाद गायब हो गया था। मृतक के परिजनों के अनुसार वह नशे का आदी था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 November 2025, 7:31 PM IST
google-preferred

Jalaun: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठोंद थाना क्षेत्र में एक युवक का शव कुएं में पाया गया है। युवक 24 घंटे से लापता था और शव की पहचान ग्राम नवरेजपुर निवासी 42 वर्षीय शंकर के रूप में हुई है।

बता दें कि शंकर मंगलवार को शंकरपुर में आयोजित एक दंगल कार्यक्रम देखने गए थे, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटे। उनके लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

क्या है मामला ?

आज सुबह, पुलिस को शंकर के शव के कुएं में होने की सूचना मिली। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जालौन में किसानों का सड़क जाम, जलभराव से परेशान किसानों ने किया धरना

नशे का आदी था युवक

मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी था। ऐसे में पुलिस यह मानकर चल रही है कि उसकी मौत नशे के कारण भी हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही मौत के असल कारण का पता चलने की उम्मीद जताई है।

घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

जांच जारी है..

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कुठोंद थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की दिशा स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और यह भी माना जा रहा है कि युवक का शव कुएं में गिरने से उसकी मौत हो सकती है।

प्रेमी को पिटते देख टूट गई प्रेमिका, लगाई फांसी; पढ़ें जालौन की सनसनीखेज वारदात

घटनास्थल पर ग्रामीणों का सहयोग

ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में पुलिस की मदद की। शव को कुएं से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से की जाएगी और किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 7 November 2025, 7:31 PM IST