स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा, DM ने दिये सख्त निर्देश, यह करना होगा अनिवार्य

जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को शख्त निर्देश दिए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 5 May 2025, 8:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति और प्रभावशीलता की समीक्षा हेतु सोमवार को बुद्धा सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा ने की। बैठक में जनपद स्तर के समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी, विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खंड प्रेरक उपस्थित रहे।

बैठक में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण, रेट्रोफिटिंग, पात्रता का निर्धारण, प्राप्त आवेदनों की स्थिति तथा उनके त्वरित निस्तारण की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को समय से व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि गांवों को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) की दिशा में और मजबूती से आगे बढ़ाया जा सके।

इसके अलावा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन (Plastic Waste Management) को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जनपद में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की प्रक्रिया तेज की जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिल सके।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने विशेष रूप से ओडीएफ प्लस के तहत चयनित मॉडल ग्रामों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन गांवों को स्वच्छता के हर मानक पर आदर्श बनाया जाए, जिससे वे दूसरे गांवों के लिए उदाहरण बन सकें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह ब्लॉक स्तर पर सैनिटेशन कमेटी की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। इन बैठकों में स्वच्छता से जुड़े सभी बिंदुओं की समीक्षा की जाए और कार्यवृत्त जिला स्वच्छता समिति को समयबद्ध रूप से प्रेषित किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से जुड़े सभी जिला सलाहकार उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए स्वच्छता मिशन को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

Location : 
  • maharajganj

Published : 
  • 5 May 2025, 8:20 PM IST

Advertisement
Advertisement