सोनभद्र के रामलीला मैदान में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के अकाउंटेंट से 10 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। यह घटना तब हुई जब उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हुआ और वह उसे बदलने के लिए गाड़ी से बाहर निकले थे।

अज्ञात चोर
Sonbhadra: सोनभद्र नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए। दिनदहाड़े शहर के बीचों-बीच लाखों रुपये की सनसनीखेज टप्पेबाजी ने पुलिस और प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट की कार से करीब 10 लाख रुपये से भरा बैग अज्ञात चोर उड़ा ले गए। यह पूरी घटना उस वक्त हुई। जब सड़क किनारे कार का टायर बदला जा रहा था। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस चोरी से लखनऊ तक हड़कम मचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, रसड़ा बलिया से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की छात्रशक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट प्रकाश द्विवेदी बैंक ऑफ बड़ौदा से करीब 10 लाख रुपये निकालकर अपनी क्रेटा कार से वापस जा रहे थे। सुबह करीब 11:30 बजे रामलीला मैदान के पास अचानक उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। जैसे ही वह गाड़ी से उतरकर पंक्चर टायर देखने लगे। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात चोर ने मौका पाकर कार के अंदर रखा रुपयों से भरा बैग निकाल लिया और मौके से फरार हो गया।
Sonbhadra News: सोनभद्र में साइबर ठगी का खुलासा, शादी के नाम पर बनाया शिकार
घटना का पता चलते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दिनदहाड़े इतनी बड़ी रकम की चोरी से लोग हैरान रह गए। देखते ही देखते घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल इलाके में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी।
Sonbhadra News: महिला बनकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के निर्देश दिए। संदिग्धों की तलाश शुरू कराई। एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि प्रकरण के संबंध में थाना रॉबर्ट्सगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।