

रॉबर्ट्सगंज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक व्यक्ति हाइवा वाहन की चपेट में आ गया और इस दौरान उसका शव दो भागों में बंट गया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रॉबर्ट्सगंज सड़क हादसा (सोर्स- इंटरनेट)
रॉबर्ट्सगंज: उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने आस पास के चार गांव में हड़कंप मचा दी है। सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के समीप एक साइकिल हाइवा वाहन की चपेट में आई गई, जिसके चलते साइकिल पर सवार लकड़ी लेकर आ रहे लकड़हारे की मौत हो गयी।
मृतक की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान शैलेश बनवासी के रूप में हुई है जिनकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। शैलेश साइकिल से लकड़ी ले कर मधुपुर जा रहे थे, तब ही लोहरा माइनर के समीप पुलिया से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई और हाइवा साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। हाइवा वाहन लकड़हारे को कुचलते हुए और बिजली के खम्भे तोड़ते हुए खेत में चली गयी।
हादसे में लकड़हारे का शरीर दो भागों में बंटा
इस दुर्घटना में लकड़हारे का शरीर दो भागों में बंट गया, गर्दन के पास से दो टुकड़ों में अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
चालक घटनास्थल से फरार
बता दें कि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। जिले में लगातार एक्सीडेंट से लोगों में चिंता की लकीर बन गई। दुर्घटना के बाद प्रशासन बस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
यूपी का दूसरा सड़क हादसा
यूपी में सड़क हादसा रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस हर घटना की कार्रवाई तो कर रही है, पर तब भी घटना बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार देर रात सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई ग्राम में एक ऑटो सड़क हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 12 लोग सवार थें।
इस घटना में कई लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि मृतक के छह बच्चे थे, जो अब अनाथ हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब ऑटो चालक एक मावेशी को बचाने के चक्कर में खुद ही हादसे की चपेट में आ गया। घायल में मृतक का परिवार शामिल है, जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे शामिल है।