प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रायबरेली में सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। में भारतीय जनता पार्टी के नि.वर्तमान नगर उपाध्यक्ष समाजसेवी राकेश गुप्ता ने अपनी टीम के साथ शहर के बीचो-बीच सुपर मार्केट में नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 September 2025, 3:31 AM IST

Raebareli: रायबरेली में प्रधानमंत्री एवं भाजपा के प्रखर नेता नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश भर में सेवा एवं समर्पण के रूप में मनाया जा रहा है उनके आवाहन पर जगह-जगह स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नि.वर्तमान नगर उपाध्यक्ष समाजसेवी राकेश गुप्ता ने अपनी टीम के साथ शहर के बीचो-बीच सुपर मार्केट में नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जो उनकी सबसे अहम योजना है उसको साकार बनाने के लिए सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है।

इसीलिए आज समाजसेवी राकेश गुप्ता भाजपा नेता संतोष पांडे युवा समाजसेवी आशीष पाठक सभासद परमजीत सिंह गांधी वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र श्रीवास्तव ने सुपर मार्केट पहुंचकर सफाई कर्मियों का सम्मान किया और स्वच्छ भारत का संदेश दिया युवा समाजसेवी भाजपा नेता आशीष पाठक ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी  ने अपने जीवन को पूर्ण रूप से राष्ट्र सेवा को समर्पित किया है उनका जन्मदिन हमें केवल उत्सव नहीं बल्कि समाज के प्रति सेवा भाव और स्वच्छ भारत के संकल्प को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 September 2025, 3:31 AM IST