मैनपुरी में बहु को पानी मांगना पड़ा मंहगा, देवर ने की मारपीट; ऐसे बचाई जान

मैनपुरी के खेटीकपुर गांव में घरेलू विवाद हिंसा में बदल गया। पानी और उधार के पैसों को लेकर बहू ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला मैनपुरी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के खेटीकपुर गांव का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 December 2025, 1:39 PM IST

Mainpuri: मैनपुरी में रिश्तों की दीवारें उस वक्त खून और खौफ से सनी नजर आईं। जब घर के अंदर का विवाद सड़क तक पहुंच गया। ससुराल एक महिला के लिए सुरक्षा और भरोसे की जगह माना जाता है। वहीं उसके लिए डर और मारपीट का अड्डा बन गया। पानी को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि पीड़िता को बार-बार पीटा गया। गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी तक दी गई। महिला का आरोप है कि पुलिस में शिकायत के बाद भी आरोपियों ने निशाना बनाया।

घरेलू विवाद से शुरू हुई हिंसा

मामला मैनपुरी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के खेटीकपुर गांव का है। यहां रहने वाली प्रिया देवी पत्नी मुलायम सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके देवर किशन चंद्र और उसकी पत्नी खुशबू लंबे समय से उसे परेशान कर रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक, देवर की शादी से पहले परिवार के सभी भाइयों ने मिलकर एक जगह समर लगवाई थी। जिससे पूरे परिवार को पानी की दिक्कत न हो लेकिन शादी के बाद देवर ने उसी जगह पर अपना घर बना लिया। पानी की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई।

Barabanki Police: लाखों की कीमत के मोबाइल बरामद, नागरिकों के चेहरे पर खुशी

पानी मांगने पर मारपीट का आरोप

पीड़िता प्रिया देवी ने बताया कि जब उसने समर चलाने की बात कही तो देवर और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हालात इतने खराब हो गए कि उसे पानी भरने के लिए पड़ोसियों के घर जाना पड़ता है। वहां जाने पर भी उसके साथ गाली-गलौज की जाती है और अपमानित किया जाता है।

शिकायत के बाद भी नहीं रुकी प्रताड़ना

पीड़िता ने बताया कि उसने इस पूरे मामले की शिकायत 4 दिसंबर को कोतवाली थाने में दी थी। इसके बावजूद हालात नहीं बदले। बुधवार की सुबह सास गंगा देवी, देवर किशन चंद्र, उसकी पत्नी खुशबू और एक अन्य परिजन ने मिलकर फिर से उसके साथ मारपीट की। शिकायत करने की वजह से उसका गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया।

New Delhi: जज पर बदमाश ने सड़क पर किया जानलेवा हमला, वारदात के बाद बोला- पुलिस कुछ नहीं कर सकती

उधार के पैसे मांगने पर भी पिटाई

प्रिया देवी ने आरोप लगाया कि देवर की शादी में दिए गए 35 हजार रुपये उधार वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई। उसका पति बाहर नौकरी करता है। वह घर में अकेली रहती है और इसी का फायदा उठाकर ससुराल पक्ष उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 17 December 2025, 1:39 PM IST