Gorakhpur: खजनी में नशेड़ी के हाथ आया तमंचा, किया कुछ ऐसा ही मची दहशत

गोरखपुर में एक नशेड़ी ने असलहा लहराकर दहशत फैला दी है। ग्राम प्रधान पर तमंचा तानने की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में गुरुवार की शाम हड़कंप मच गया, जहां एक नशेड़ी खुलेआम असलहा लहराते हुए गांव की सड़कों पर घूमता नजर आया। इस घटना ने तब और सनसनी फैला दी जब उसी दौरान ग्राम प्रधान खुशहाल यादव बाइक से मौके पर पहुंच गए और नशेड़ी ने फिल्मी अंदाज़ में सीधे प्रधान पर तमंचा तान दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों के ने बताया कि नशेड़ी ने प्रधान को गोली मारने की धमकी दी। लेकिन संयोग अच्छा रहा, प्रधान ने न केवल साहस दिखाया बल्कि पूरे विवेक से काम लेते हुए नशेड़ी के हाथ से असलहा छीनने की कोशिश की लेकिन सफल नही हुआ, यह सीन गांव वासियों के लिए किसी थ्रिलर सीन से कम नहीं था।

बाइक लेकर मौके से फरार हुआ नशेड़ी

इस दौरान सड़क पर आते-जाते कुछ राहगीर भी रुक गए और जब तक वे कुछ समझ पाते, नशेड़ी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। प्रधान ने तुरंत खजनी पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल पहुंचा और कुछ ही समय में आरोपी नशेड़ी को धर दबोचा गया।

वायरल वीडियो में दिखा नशेड़ी

वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान विशुनपुरा निवासी प्रसिद्ध पाठक पुत्र कृष्ण मुरारी पाठक के रूप में हुई है। खास बात यह रही कि घटना का किसी ने छिपकर वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर हर कोई दंग है कि गांव की सड़कों पर इस तरह एक नशेड़ी बेखौफ होकर असलहा कैसे लहरा सकता है।

कहां से आया असलहा?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस नशेड़ी को असलहा आखिर मिला कहां से? क्या इसके पीछे किसी असलहा तस्कर का हाथ है या गांव में ही कोई नेटवर्क काम कर रहा है?फिलहाल खजनी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है। लोग डरे हुए हैं, प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं और पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तह तक जाने में जुट गई है। यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी बताती है कि गांवों में अवैध हथियारों की मौजूदगी कितनी बड़ी चिंता बन चुकी है।

इस मामले में थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल, नशेड़ी को असलहा कहां से मिला? किसने दिया? इन सब की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस के अनुसार, रात में आरोपी नशे में था इसलिये कुछ पूछना उचित नहीं था। लेकिन प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कर्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि नशेड़ी के पास से कोई असलहा नहीं मिला है। असलहा कहां गया? किसने लिया? इसकी जांच की जा रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 June 2025, 10:06 AM IST