

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में योगी सरकार के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ अभियान के तहत बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जिले में पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश पंकज यादव के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में योगी सरकार के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ अभियान के तहत बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जिले में पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश पंकज यादव के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, पंकज यादव व उसका साथी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की। पटियाली थाना और सिकंदरपुर वैश्य पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात कस्बे के मेहंदीपुर महादेव मंदिर के पास संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया।
कासगंज: ₹25,000 के इनामी बदमाश पंकज यादव की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी, पैर में गोली लगने से घायल। अवैध हथियार बरामद। साथी गोविंद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार।#UPPolice #Kaasganj #Encounter #YogiSarkar #ZeroTolerance pic.twitter.com/ryT8Yes9ax
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 29, 2025
इस दौरान पंकज यादव व उसके साथी ने पुलिस टीम पर अवैध असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें पंकज यादव के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी गोविंद मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार पंकज यादव के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद किए हैं। घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी कार्रवाई कासगंज की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार के नेतृत्व में की गई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Chamoli Cloudburst: चमोली के मोपाटा में फटा बादल, दो लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फरार बदमाश गोविंद की तलाश जारी है और पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
F-16 Fighter Jet Crash: पोलैंड एयर शो रिहर्सल के दौरान अमेरिकी F-16 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत