Hapur News: डीएम और विधायक ने गंगा घाट पर चलाया सफाई अभियान, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

यूपी के हापुड़ जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां डीएम ने सफाई अभियान के चलते सड़कों पर झाडू लगाई। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 June 2025, 5:18 PM IST
google-preferred

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गंगा घाट पर बुधवार को डीएम अभिषेक पांडेय और गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने सफाई अभियान चलाया। वहीं स्थानीय लोगों को भी सफाई के लिए जागरूक किया गया। बता दें कि इस दौरान उन्होंने सड़क पर झाडू लगाया, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

लाखों संख्या में पहुंचे लोग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नगरी पहुंचे क्योंकि आज यानी बुधवार यानी को दशहरा का मुख्य स्नान है। वहीं इस दौरान डीएम अभिषेक पांडेय ने सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन कर पूरी लगन से ड्यूटी करने का संकल्प दिलाया। यही नहीं उन्होंने गंगा घाट को पॉलीथीन मुक्त बनाए जाने का भी संकल्प दिलाया।

श्रद्धालु और स्थानीय लोगों से की अपील
डीएम अभिषेक पांडेय और गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने सफाई के प्रति श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान को सफल बनाने वाले सफाई कर्मियों, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिससे गंगा नगरी साफ और स्वच्छ बनी रहे।

गंगा में दोने पत्तल और पूजा सामग्री डालने पर रोक
डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु और स्थानीय लोगों ने गंगा में दोने पत्तल और पूजा सामग्री डाली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार गंगा को साफ करने के लिए लगातार अभियान चलाए हुए है। जिससे गंगा साफ रहे। जिसके चलते उन्होंने श्रद्धालुओं से गंगा में कचरा न डालने की अपील की।

किसी भी श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि दशहरा मेले पर गंगा नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सादा कपड़ों में पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

ये लोग रहे मौजूद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्वच्छता अभियान के चलते नगर निकाय, जल निगम, पुलिस और स्वास्थ्य के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिला अधिकारी ने जल, प्रकाश, पार्किंग और शौचालय व्यवस्था का निरीक्षण किया।

घाट पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
यही नहीं जिला अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नाविक, गोताखोर और मेडिकल टीमें तैनात की जाएगी। घाट पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं प्रशासन का लक्ष्य है कि गंगा दशहरा श्रद्धा के साथ मनाया जाए और स्वच्छ गंगा का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे।

Location : 

Published :