

गोरखपुर में एक ऐसा हादसा हुआ है, जिसने सभी की रूह कांप दी। बता दें कि एक मां ही अपने बेटे की दुश्मन बन बैठी और उसे मार दिया। जानें हत्या की क्या थी वजह
गोरखपुर में दिल दहलाने वाली घटना (सोर्स- इंटरनेट)
गोरखपुर: रिश्तों की गर्माहट अब हिंसा की तपिश में जलने लगी है। बाँसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिघरा में एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने मां-बेटे, भाई-बहन जैसे सबसे मजबूत रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पारिवारिक कलह की आग इतनी विकराल हुई कि मां, बेटा और बेटियों ने मिलकर उसी खून के रिश्ते को मार डाला, जिसे कभी उन्होंने अपनी गोद में खिलाया था।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार मृतक की पहचान अमित उर्फ मुन्ना (पुत्र रामचरण) के रूप में हुई है, जो दिल्ली में काम करता था और बुधवार 25 जून को अपने गांव लौटा था। बताया जाता है कि घर पहुंचते ही उसका मां मीरा देवी, भाई सनी और बहनें मनीषा व सुनीता से विवाद हो गया। झगड़े की वजह पैसों को लेकर अविश्वास और पारिवारिक ताना बताजा जा रहा है। मां ने उसे घर में घुसने से रोकते हुए तंज कसा जब कमाई बीवी को देता है, तो इस घर में क्या लेने आया है?
नशे की हालत में घर वापस आया मृतक
आहत अमित कुछ देर के लिए बाहर चला गया, लेकिन रात को शराब के नशे में घर लौटा और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गया। यहीं से शुरू हुई एक खौफनाक कहानी। रात के अंधेरे में अपनों ने ही लाठियों और डंडों से उस पर ऐसा कहर बरपाया कि वह दम तोड़ गया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, बाँसगांव थाना प्रभारी प्रेम पाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चारों आरोपी माँ मीरा देवी, भाई सनी और बहनें मनीषा व सुनीता को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव में पसरा मातम
इस समय गांव में मातम पसरा है। लोगों के चेहरों पर खामोश सवाल हैं क्या ग़ुस्सा अब खून से ज्यादा भारी हो गया है? क्या अपनों की बेरुखी अब रिश्तों की हत्या कर रही है? यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज को आईना दिखाने वाली त्रासदी है। मर्मांतक सच यही है, जब रिश्ते टूटते हैं, तो सिर्फ दिल नहीं, ज़िंदगियां भी बिखर जाती हैं।