अमेठी में कांग्रेस सांसद के एल शर्मा ने शंकराचार्य विवाद पर दिया बड़ा बयान, जानिये पूरा अपडेट

कांग्रेस सांसद के एल शर्मा ने गुरुवार को अमेठी में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन उन्हें शंकराचार्य नहीं मानता, तो मेला क्षेत्र में उन्हें जमीन क्यों अलॉट की गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 January 2026, 7:41 PM IST

Amethi: कांग्रेस सांसद के एल शर्मा ने गुरुवार को अमेठी में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन उन्हें शंकराचार्य नहीं मानता, तो मेला क्षेत्र में उन्हें जमीन क्यों अलॉट की गई। सांसद ने सवाल उठाया कि “जब सब लोग उन्हें शंकराचार्य मान रहे हैं, तो प्रशासन उन्हें क्यों नहीं मान रहा। अगर वे अपने आप को सनातनी मानते हैं तो सनातनी ऐसा कार्य नहीं करते।”

प्रयागराज मेला नोटिस और कोर्ट की तैयारी

के एल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रयागराज मेला प्रशासन द्वारा भेजी गई दूसरी नोटिस लीगल है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी भी इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे और यह बात उन्होंने स्वयं कही है। यह बयान स्थानीय प्रशासन और धार्मिक विवाद को लेकर चर्चा में आया है।

पूर्वांचल अलग प्रदेश बनाने की मांग पर प्रतिक्रिया

सांसद ने बीजेपी नेताओं द्वारा पूर्वांचल को अलग प्रदेश बनाने की मांग पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र में उनकी अपनी पार्टी की सरकार है। अगर सरकार से किसी तरह की बात हुई है, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि “जितना छोटा राज्य होगा, उतना ही उसका विकास बेहतर होगा।”

Sonbhadra News: नशे की हालत में बिजली टावर पर चढ़ा युवक, गिरकर दर्दनाक मौत

बागपत के डिप्टी CM के बयान पर पलटवार

के एल शर्मा ने बागपत में डिप्टी CM बृजेश पाठक के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बृजेश पाठक भी कभी कांग्रेस में थे और उनका पहला चुनाव कांग्रेस पार्टी से ही लड़ा गया था।

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन और खिचड़ी भोज

अमेठी सांसद के एल शर्मा अपने दिवसीय दौरे पर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां कांग्रेस जिला सचिव डा. देवमणि तिवारी द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज और कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने हिस्सा लिया। सांसद ने कार्यकर्ताओं को डायरी और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

डा. देवमणि तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव को कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और जीत सुनिश्चित करेगी।

गुजरात में सनसनीखेज घटना; कांग्रेस सांसद के भतीजे ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या

कार्यकर्ताओं का उत्साह और तैयारी

कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। सांसद और जिला नेतृत्व ने सभी को निर्देश दिए कि वे कांग्रेस की नीतियों को लेकर घर-घर जाएँ और पार्टी का संदेश जनता तक पहुँचाएँ। कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया, ताकि आगामी चुनाव में संगठन पूरी तरह सक्रिय और तैयार रहे।

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 22 January 2026, 7:41 PM IST