मैं पुलिस वाली बनना चाहती हूं, इसलिए यहां फर्जी लेटर लेकर आई, पढ़िए Police Lover मीनाक्षी का अजीबोगरीब कांड

सहारनपुर पुलिस विभाग में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने पूरे सिस्टम की नींद तोड़कर रख दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 June 2025, 5:18 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: जिले में पुलिस की सख्त निगरानी और दस्तावेज जांच के चलते एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। सिपाही की ट्रेनिंग में शामिल होने आई एक युवती को फर्जी जॉइनिंग लेटर के साथ पकड़ लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती आगरा जिले के करनपुरी (जैतपुर कलां) की निवासी मीनाक्षी है। जो मूल रूप से पुलिस में भर्ती के लिए अयोग्य पाई गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अधिकारियों ने जब गहन पूछताछ की तो युवती ने स्वीकार किया कि वह फर्जी जॉइनिंग लेटर के आधार पर ट्रेनिंग में शामिल होने आई थी। उसने बताया कि उसने एक असली महिला अभ्यर्थी के दस्तावेजों को एडिट कर अपना नाम दर्ज किया था और इसी आधार पर ट्रेनिंग में शामिल होने की कोशिश की है।

छठी "मीनाक्षी" ने खोला राज

सहारनपुर पुलिस लाइन में सिपाही प्रशिक्षण के लिए आए 250 महिला रिक्रूट्स की दस्तावेजी जांच की जा रही थी। इसी दौरान अधिकारियों की नजर एक "अतिरिक्त मीनाक्षी" पर पड़ी। दस्तावेजों के अनुसार सहारनपुर में ट्रेनिंग के लिए पहले से ही 5 महिला अभ्यर्थी 'मीनाक्षी' नाम से दर्ज थी। जब छठी मीनाक्षी दस्तावेज लेकर पहुंची तो अधिकारियों को संदेह हुआ।

खुद कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में मीनाक्षी ने बताया कि मैंने आगरा में एक महिला पुलिसकर्मी को देखा था और तभी मन बना लिया कि मुझे भी पुलिस में नौकरी करनी है। मैंने भर्ती परीक्षा दी, लेकिन फेल हो गई। फिर सोचा कि किसी तरह नौकरी पाकर ही रहूंगी। इसलिए एक असली महिला सिपाही के जॉइनिंग लेटर को एडिट कर उसमें अपना नाम जोड़ दिया। हालांकि, दस्तावेजों की सख्त जांच प्रक्रिया के चलते उसकी चालाकी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

धमकी, मोबाइल डेटा और आत्महत्या की कोशिश के सुराग

जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी युवती ने जिनके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया, उन्हें धमकी भी दी थी। पुलिस ने जब युवती का मोबाइल फोन खंगाला तो उसमें सिर्फ 10 दिन का ही डेटा मौजूद मिला। उसने पूराना सारा डेटा डिलीट कर दिया था।

युवती के हाथ पर कट का निशान

इसके अलावा पुलिस ने पाया कि युवती के हाथों पर पुराने कट के निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह किसी प्रेम-प्रसंग में मानसिक तनाव में थी और आत्महत्या की कोशिश भी कर चुकी है। अब पुलिस प्रेम-प्रसंग और इसके पीछे की मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है।

एसएसपी का बयान

SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि युवती ने जिस महिला सिपाही के दस्तावेजों की नकल की, वह अमरोहा जिले के नवापुरा गांव निवासी मीनाक्षी पुत्री शिवराज है। आरोपी युवती ने इन दस्तावेजों को एडिट कर फर्जी जॉइनिंग लेटर तैयार किया और उसे पेश कर प्रशिक्षण में शामिल होने की कोशिश की।

Location : 
  • Saharanpur

Published : 
  • 22 June 2025, 5:18 PM IST