

यह वारदात पल्लवपुरम क्षेत्र के बीएच-38(1) निवासी आलोक दत्ता के घर में हुई थी। उन्होंने घर में हुई चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पति-पत्नी गिरफ्तार
मेरठ: पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की गई नकदी और डुप्लीकेट चाबियां बरामद हुई हैं। यह खुलासा पुलिस की सक्रियता और गहन जांच के चलते संभव हो सका।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात पल्लवपुरम क्षेत्र के बीएच-38(1) निवासी आलोक दत्ता के घर में हुई थी। उन्होंने घर में हुई चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली।
गौरव और रीता ने रची थी साजिश
जांच के दौरान पता चला कि चोरी की इस वारदात को गौरव उर्फ गुड्डू और रीता उर्फ सरिता ने मिलकर अंजाम दिया था। आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी से डुप्लीकेट चाबियां बनवाई। जिनकी मदद से उन्होंने घर के ताले खोले और अलमारी से कुल 70 हजार रुपये चोरी कर लिए। इस रकम में से गौरव के हिस्से में 50 हजार रुपये, जबकि रीता को 20 हजार रुपये मिले। दोनों ने आपसी समझौते के तहत रकम को बांटा और वारदात को अंजाम देने के बाद अलग-अलग ठिकानों पर छिप गए।
आरोपियों के कब्जे से क्या मिला?
पुलिस ने रीता को उसके गांव पवरसा से गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 हजार रुपये नकद बरामद हुए। वहीं, गौरव को दुल्हैडा कट से पकड़ा गया। जिसके पास से 10 हजार रुपये नकद और 7 डुप्लीकेट चाबियां बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि चाबियों का उपयोग घरों के ताले खोलने में किया जाता था। इससे साफ है कि दोनों आरोपी चोरी की वारदातों को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की और अब उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान और भी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की सतर्कता से बड़ा खुलासा
पल्लवपुरम पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। समय रहते मामले का खुलासा होने से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है। थाना प्रभारी का कहना है कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।