गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा: स्कार्पियो और ऑटो की टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा: स्कार्पियो और ऑटो की टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल,पढिए पूरी खबर

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र के बाँसगांव थाना अंतर्गत हरनहीं चौकी क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 8 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। महादेवा और भैसा बाजार के बीच एक तेज रफ्तार स्कार्पियो और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

सूचना मिलते ही हरनहीं मछुराव चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से कटर मंगवाकर ऑटो को काटा गया, जिसके बाद घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। ऑटो चालक रमेश, जो गंभीर रूप से घायल है, को जीवित निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। अन्य घायलों में महिलाएं और पुरुष शामिल हैं, जिनमें से कई के पैर कट गए, जबकि कुछ को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान और जांच

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया , तत्काल हरकत में आई पुलिस स्कार्पियो को कुछ दूरी पर बरामद कर लिया । प्रारंभिक जांच में पता चला कि ऑटो चालक रमेश नशे में था, जिसे हादसे का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। घायल लोग एक ही परिवार और रिश्तेदार हैं, जो चंद चौराहा, गोला बाजार से एक गमी (मृत्यु कार्यक्रम) में शामिल होकर लौट रहे थे।

घायलों की पहचान

हादसे में घायल लोगों की पहचान राकेश (32 वर्ष), पुत्र मुनीम, निवासी कुसहरा, थाना बखिरा, संतकबीरनगर
परशुराम (45 वर्ष), पुत्र चौथी राम, निवासी कुसहरा, थाना बखिरा, संतकबीरनगर
फातिमा (12 वर्ष), पुत्री रमेश, निवासी कुसहरा, थाना मेहदावल, संतकबीरनगर
आकाश (12 वर्ष), पुत्र लालू, निवासी सरहरा, थाना खलीलाबाद, संतकबीरनगर
सुकून कुमार, पुत्र सरदार, निवासी अमरोहा, थाना धर्मसिंहवा, संतकबीरनगर
ऑटो चालक रमेश, निवासी कुसहरा, संतकबीरनगर

मेडिकल अपडेट

घायलों को तुरंत हरनहीं महुराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, परशुराम के दोनों पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं, और रमेश की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। अन्य तीन घायलों के पैरों में फ्रैक्चर हैं, जबकि दो लोगों को सिर और शरीर में गहरी चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों का गुस्सा और पुलिस कार्रवाई

यह हादसा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों ने फरार स्कार्पियो चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने स्कार्पियो और चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। साथ ही, हादसे की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

सड़क सुरक्षा पर सवाल

यह हादसा एक बार फिर शराब पीकर वाहन चलाने और लापरवाह ड्राइविंग के खतरनाक परिणामों को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नियमित जांच और कठोर दंड की जरूरत है।

हादसे ने पीड़ित परिवार पर दुख का पहाड़ तोड़ दिया है। गांव के लोग अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों की हर संभव मदद कर रहे हैं। समुदाय घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है। यह दुखद घटना न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की मांग करती है, बल्कि एक परिवार को गमी से लौटते वक्त और गहरे संकट में डाल गई है।

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 18 September 2025, 11:12 PM IST