बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस ने कार को मारी टक्कर; ऐसी बची कार सवारों की जान

बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या NH-27 हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मोहम्मदपुर कीरत चौराहे के पास एक कार, ट्रैक्टर और बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 31 October 2025, 4:54 PM IST

Barabanki: लखनऊ अयोध्या NH27 हाई-वे पर गुरुवार रात करीब 9 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रैक्टर, बस व कार की जोर दार टक्कर में जहां कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, इस हादसे में 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' की कहावत भी चरितार्थ हुई। कार पर सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर निवासी आदित्य मिश्रा अपनी पत्नी और चालक के साथ गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कीरत चौराहे के निकट गोरखपुर से राजस्थान जा रही डबल डेकर बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

कार के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए। बावजूद इसके, कार सवार सभी लोग बच गए। गनीमत यह रही कि कार पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करके आवागमन बहाल कराया।

बताया जा रहा है कि गोरखपुर से राजस्थान जा रही एक डबल डेकर बस में करीब 45 सवारियां सवार थीं।

बाराबंकी में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, महिलाओं के लिए अफसरों ने लिए बड़ा फैसला

हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बस में सवार गोरखपुर निवासी प्रीतम दास ने बताया कि वह अपने 20 साथियों के साथ बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए गजराज ट्रांसपोर्ट की डबल डेकर बस से राजस्थान के रिंगस जा रहे थे। रास्ते में रामसनेहीघाट क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौराहे के निकट यह हादसा हुआ।

घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर आवागमन बहाल कराया और कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।

अपना दल ने बाराबंकी में युवक की मौत पर उठाए सवाल, पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी

रामसनेहीघाट कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर, कार और बस की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 31 October 2025, 4:54 PM IST