हिंदी
प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराकर ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक मौके पर मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जानिये पूरा मामला
ऑटो और खड़े ट्रक की टक्कर
Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां रविवार को प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर गंगानगर के मलाक बलऊ गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। हाईवे किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान ऑटो चालक इसहाक अहमद (30) और जावित्री देवी के रूप में हुई है। इसहाक प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के दानियालपुर गांव के निवासी थे और ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वहीं, जावित्री देवी प्रतापगढ़ जनपद के परानूपुर हथिगवां गांव की रहने वाली थीं। हादसे के समय वे अपनी बहू कामिनी और तीन नातियों आयुष, अनिरुद्ध और वैभव के साथ दारागंज स्थित अपने मकान जा रही थीं।
घायलों को रेफर किया गया अस्पताल
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बेहद दर्दनाक था। ऑटो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इसहाक और जावित्री को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल कामिनी और तीनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है।
बीस मिनट तक बाधित रहा यातायात
इस दुर्घटना के चलते प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर लगभग 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा। राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया है और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह हादसा न केवल एक परिवार की खुशियां छीन ले गया, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन और आम जनता दोनों के लिए एक चेतावनी भी है।