हरदोई में भीषण सड़क हादसा; दो डंपर के बीच जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति की गई जान

यूपी के हरदोई जनपद में एक दर्दनाक हादसा घटा है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनााइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 June 2025, 12:58 PM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि यह दर्दनाक सड़क हादसा मल्लावां के कोतवाली क्षेत्र में घटा है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

दो डंपर के बीच भीषण टक्कर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार यानी आज सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट में कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में दो डंपर की जोरदार टक्कर हो गई।

बता दें कि इस डंपर कन्नौज से मल्लावां की ओर आ रहा था और दूसरा डंपर मल्लावां से कन्नौज की तरफ जा रहा था। यह हादसा तब हुआ जब दोनों आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों की भीषण टक्कर हो गई।

मृतक की हुई पहचान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हादसे में चेचिस चालक देवेंद्र सिंह (उम्र 34 साल) की मौत हो गई। देवेंद्र मैनपुरी जिले के निरंजनपुर गांव के रहने वाले था। हादसे के बाद वह घायल हो गया था और घायल अवस्था में ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया।

पुलिस की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचा
बताते चलें कि पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर दिव्यांशु चंद्रा ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

घटना पर थाना अध्यक्ष का बयान
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण नींद बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक हादसे का कारण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।

अन्य सड़क हादसा
एक सड़क हादसा संभल जिले में भी घटा है। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर स्थित सोत नदी पुल के पास ट्रक और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर में कार सवार की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Location :