

लगातार यातायात संबंधी नियमों के प्रति जागरूक करने के बावजूद लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा
बलरामपुर: लगातार यातायात संबंधी नियमों के प्रति जागरूक करने के बावजूद लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो जाती है। छह घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और दो लोगों को मामूली चोट लगी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, गोंडा जिले के इटियाथोक के ग्राम भवनियापुर कला निकट रेलवे स्टेशन निवासी 60 वर्षीय रामजन्म अपनी 35 वर्षीय बेटी मीरा देवी को उनकी ससुराल ग्राम सुगानगर महराजगंज तराई में मोटरसाइकिल से छोड़ने जा रहे थे। बाइक पर मीरा के दो बच्चे भी बैठे थे।
जिसमें चार वर्षीय बेटा आदित्य को बाइक पर बैठाया गया था और दो वर्षीय बेटी आदिति को मीरा अपनी गोद में लेकर बैठी थी। ट्रक चालक ने कोतवाली के सामने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मीरा व आदिति की मौके पर ही मौत हो गई। रामजन्म व आदित्य घायल हो गए, जिन्हें जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। बाइक चलाते समय रामजन्म ने हेलमेट पहनाहुआथा, जिस कारण से वह बच गए।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गयाहै। छानबीन की जा रही है। उतरौला कोतवाली के पाला रोड पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे उतरौला पचपेड़वा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में गनेशपुर पचपेड़वा निवासी अशरफ व विनय कुमार घायल हो गए। घायलों को सीएचसी उतरौला में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
उतरौला में दूसरी घटना शुक्रवार की रात 12 बजे जनुका-जनुकी मार्ग पर फगुइया गांव के पास हुई। ग्राम जनुकी-जनुका निवासी 30 वर्षीय अखिलेश व महुआधनी निवासी 28 वर्षीय मनीष यादव बाइक से जा रहे थे, तभी फगुइया गांव के पास पुल से बाइक टकरा गई। दोनों घायलों को सीएचसी उतरौला में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
वहीं तुलसीपुर-हरैया मार्ग पर पिपरहवा चौराहे के पास शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक से जा रहे दो लोग घायल हो गए। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर के मजरा शिवपुरा निवासी बलिराम ने बताया कि उनके भाई लल्लू व गांव के अशोक कुमार बाइक से तुलसीपुर गए थे। तुलसीपुर से घर आ रहे थे। पिपरहवा चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर सीएचसी के चिकित्सक ने दोनों लोगों को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए रेफर कर दिया। बलिराम के मुताबिक लल्लू ने हेलमेट पहनाहुआथा। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है।