

तेज रफ्तार डंपर और ट्रक के बीच आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
आगरा में भीषण सड़क हादसा
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र से सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बाह-फतेहाबाद मार्ग पर गुरुकुल स्कूल के पास तेज रफ्तार डंपर और ट्रक के बीच आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक और परिचालक केबिन में बुरी तरह फंस गए।
घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन, गंभीर हालत में दोनों घायल
हादसे की सूचना मिलते ही थाना बाह पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। क्षतिग्रस्त केबिन को गैस कटर की मदद से काटकर कई घंटों की मशक्कत के बाद चालक और परिचालक को बाहर निकाला गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा के एक उच्च स्तरीय चिकित्सालय (हायर सेंटर) रेफर कर दिया गया है।
टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, डंपर मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बालू लेकर उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद की ओर जा रहा था। वहीं, सामने से आ रहा ट्रक भारी मात्रा में तेल लादकर दूसरी दिशा में जा रहा था। दोनों भारी वाहनों की रफ्तार तेज थी। सड़क की संकीर्णता या मोड़ पर नियंत्रण खोने से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह से पिचक गए। डंपर का चालक और उसका सहायक बुरी तरह फंस गए। जबकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं।
लंबा जाम, राहगीरों को हुई परेशानी
हादसे के चलते मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर से वाहनों की कतारें लग गईं। जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था संभाली और जेसीबी व क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया, तब जाकर सड़क पर आवागमन सामान्य हो सका।
पुलिस जांच में जुटी, लापरवाही की आशंका
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में ओवरस्पीड और संभावित लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस डंपर और ट्रक दोनों के दस्तावेज, ड्राइविंग रिकॉर्ड और वाहन फिटनेस की भी जांच कर रही है।