प्रयागराज में मौज-मस्ती के बाद हिस्ट्रीशीटर का मर्डर, अपने ही दोस्त ने दिया क्रूर वारदात को अंजाम

प्रयागराज के जॉर्जटाउन इलाके में शुक्रवार देर रात एक हिस्ट्रीशीटर की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। मृतक दोस्तों के साथ शराब पी रहा था, तभी किसी बात पर झगड़ा हुआ और उसकी जान ले ली गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 September 2025, 12:15 PM IST
google-preferred

Prayagraj: प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। अल्लापुर स्थित हैजा अस्पताल के पास एक हिस्ट्रीशीटर युवक की ईंट से सिर कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान साजन के रूप में हुई है, जो जार्जटाउन थाने का नामचीन हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।

शराब पार्टी बना मौत का बहाना

पुलिस जांच में सामने आया है कि साजन शुक्रवार की रात अपने कुछ दोस्तों के साथ हैजा अस्पताल के पास खाली मैदान में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। कहा जा रहा है कि बहस इतनी बढ़ गई कि साजन को इंटरलॉकिंग ईंट से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया गया।

अमित शाह की सुरक्षा में चूक: काफिले में घुसी अज्ञात कार, जानें फिर क्या हुआ?

सुबह मिली खून से लथपथ लाश

शनिवार सुबह जब इलाके के लोग टहलने निकले तो उन्होंने मैदान में खून से सना शव देखा। पास जाकर देखने पर उसकी पहचान साजन के रूप में हुई। उसके सिर को बुरी तरह से ईंट से कूंचा गया था। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। वहां रोना-धोना मच गया और अफरातफरी का माहौल बन गया।

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही जॉर्जटाउन थाना प्रभारी संतोष सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक साजन के खिलाफ जार्जटाउन समेत कई थानों में संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री की ‘देवी’ बिना शादी के बनीं मां, कारण जानकर लड़कियों को होगा गर्व महसूस

कोई नाम नहीं बता सके परिजन

पुलिस के पूछने पर मृतक के परिजन किसी व्यक्ति का नाम नहीं बता सके। उनका कहना है कि साजन देर रात घर से यह कहकर निकला था कि वह दोस्तों से मिलने जा रहा है, लेकिन उसने किन-किन लोगों के साथ शराब पी, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस को संदेह है कि साजन की हत्या में उसी के करीबी लोग शामिल हो सकते हैं, क्योंकि घटना स्थल पर शराब की खाली बोतलें और कुछ गिलास बरामद हुए हैं, जिससे यह साफ है कि वह अकेला नहीं था।

हत्या या आपसी रंजिश?

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह हत्या किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा है या मौके पर हुए विवाद की परिणति। साजन के अपराधी इतिहास को देखते हुए यह संभावना भी जताई जा रही है कि उसका कोई आपराधिक गैंग से विवाद रहा हो। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। जल्द ही सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 27 September 2025, 12:15 PM IST