हिंदी
पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार, हिंसा और जिहादी आतंकवाद की घटनाओं को लेकर गोरखपुर में आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
VHP-बजरंग दल का प्रदर्शन
Gorakhpur: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार, हिंसा और जिहादी आतंकवाद की घटनाओं को लेकर गोरखपुर में आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिहादी आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर–पोस्टर लेकर आतंकवाद का विरोध किया और कुछ बैनरों को पांव तले रौंदते हुए गुस्से का इजहार किया। रोड मार्च के रूप में निकाले गए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए, जिससे इलाके में माहौल गरमा गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री नागेंद्र ने कहा कि बांग्लादेश में आतंकवादी तत्वों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे कृत्य असहनीय और मानवता को शर्मसार करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, महिलाओं और बच्चों के साथ जघन्य अपराध किए जा रहे हैं। हाल ही में एक 18 वर्षीय बच्चे की नृशंस हत्या और नन्ही बच्चियों को हिंसा का शिकार बनाए जाने की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं।
Unnao rape case: दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पीड़िता की मां खटखटाएंगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
नागेंद्र ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लगातार भारत सरकार से मांग कर रहा है कि बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाए, ताकि वहां फैले जिहादी आतंकवाद पर रोक लगे और अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर अब भी वैश्विक समुदाय ने आंखें मूंदे रखीं तो हालात और भयावह हो सकते हैं।
प्रदर्शन में बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की कार्यकर्ताओं ने भी मुखर होकर विरोध दर्ज कराया। मातृशक्ति की महिलाओं ने कहा कि नारी और बाल सुरक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़, बस की छत और पीछे लटकाकर दौड़ाई गई गाड़ी; देखें Viral Video
प्रदर्शन के दौरान “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” जैसे नारे गूंजते रहे। अंत में कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो देशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।