

अलीगढ़-मथुरा रोड पर स्थित गांव जारोठ के पास मंगलवार सुबह एक खौफनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपदों में सड़क हादसों के आंकड़ों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जोकि चिंता का विष्य है। इसी कड़ी में एक और सड़क हादसे का मामला यूपी के जनपदों में शामिल हो गया। अलीगढ़-मथुरा रोड पर स्थित गांव जारोठ के पास मंगलवार सुबह एक खौफनाक सड़क हादसा हो गया। तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस और तेज रफ्तार ट्रक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक दोनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस टक्कर में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर काफी चीख-पुकार मच गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को निकालने में मदद की। घायल दो ड्राइवरों को निकालने में भी उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यात्रियों को निकालने में करीब आधे घंटे का समय लगा।
घटना के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जिससे स्थानीय लोगों और अन्य वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खास बात यह रही कि हादसे के करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे मौजूद लोगों में गुस्सा देखा गया। लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया।
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार 60 से ज्यादा यात्री उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले हैं। सभी यात्री महोबा के पनवाड़ी से मथुरा-वृंदावन होते हुए बद्रीनाथ यात्रा के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान यह बड़ा हादसा हो गया, जिससे यात्रा पर गए श्रद्धालुओं में डर और चिंता का माहौल है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत यातायात व्यवस्था संभाली और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। पुलिस और प्रशासन ने ट्रक और बस को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यातायात सामान्य हो सके।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन ने यात्रियों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
No related posts found.