मेरठ की सड़क हुई खून से लाल: स्कूटी सवार हेड कांस्टेबल की मौत, दोस्त की हालत नाजुक

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल रवि की मौत हो गई। वह अपने साथी शिवम के साथ स्कूटी पर जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 August 2025, 12:28 PM IST
google-preferred

Meerut News: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल रवि की मौत हो गई और उसका साथी शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रोहटा रोड पर गांव सिंघावली के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

क्या है पूरा मामला

मृतक रवि मेरठ के जिजोखर गांव का रहने वाला था और दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि रवि अपने साथी शिवम के साथ किसी काम से रोहटा गया था और देर रात दोनों स्कूटी से वापस लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा

जैसे ही वे गांव सिंघावली के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि की मौके पर ही मौत हो गई और शिवम घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा।

पुलिस ने परिजनों को दी हादसे की सूचना

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिवम को अस्पताल भिजवाया। रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। हादसे की सूचना रवि के परिजनों को दे दी गई है।

अभी नहीं हुई थी रवि की शादी

रवि अविवाहित था और कुछ ही समय पहले छुट्टी पर घर आया था। वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। रवि की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी, अज्ञात वाहन की तलाश जारी

कंकरखेड़ा पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि टक्कर मारने वाला वाहन कौन था। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 7 August 2025, 12:28 PM IST