

बुलंदशहर में एक युवक ने घरेलू कलह के कारण जान देने का प्रयास किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
जान देने की कोशिश करता युवक
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की तत्परता से उसकी जान बच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, युवक ने कीटनाशक दवा पीकर अपने कमरे में साड़ी के फंदे पर लटकने का प्रयास किया, लेकिन चोला पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सजगता ने उसकी जान बचा ली। इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।
बुलंदशहर: आत्महत्या की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
➡️युवक कीटनाशक पीकर फंदे पर लटकने जा रहा था
➡️पत्नी की चीख सुनकर मौके पर पहुंची चोला पुलिस
➡️पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बचाई युवक की जान
➡️चोला थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर का मामला@Uppolice @bulandshahrpol #Bulandshahr… pic.twitter.com/TyCuTrCVX7— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 22, 2025
घरेलू कलह की वजह से उठाया कदम
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गांव दाउदपुर की है, जहां एक युवक और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई थी। इस कलह ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि युवक ने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला कर लिया। उसने पहले कीटनाशक दवा पी और फिर अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश की। इस दौरान उसकी पत्नी ने शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए और किसी ने इसकी सूचना तुरंत चोला पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही चोला थाना पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए गांव दाउदपुर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जब पुलिस ने देखा कि युवक कमरे के अंदर फंदे पर लटकने की कोशिश कर रहा है और दरवाजा बंद है, तो उन्होंने तुरंत दरवाजा तोड़ने का फैसला किया। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा और युवक को फंदे से नीचे उतारा। इस समय युवक की हालत गंभीर थी, क्योंकि उसने कीटनाशक दवा भी पी ली थी। पुलिस ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।