

हरदोई में जनसुनवाई में जिलाधिकारी अनुनय झा ने तत्परता दिखाते हुए, पात्र बुजुर्गों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनवाए और पेंशन की सुविधा दिलाई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
जनसुनवाई में समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा
हरदोई: जनपद हरदोई में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने एक बार फिर अपनी सक्रिय और संवेदनशील कार्यशैली का परिचय दिया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम लोगों की समस्याएं न केवल गंभीरता से सुनी गईं, बल्कि कई मामलों में मौके पर ही समाधान भी किया गया। खास बात यह रही कि जिलाधिकारी ने पात्र बुजुर्गों की उम्र पूछकर मौके पर ही उनके आयुष्मान कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन आवेदन बनवाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। जिलाधिकारी अनुनय झा ने एक-एक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने विशेष रूप से वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों के कल्याण पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कुल 7 पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनवाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अब तक जनसुनवाई में कुल 19 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
जनसुनवाई के दौरान डीएम अनुनय झा ने दिलाई पेंशन और इलाज की सुविधा
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधवा और दिव्यांग पेंशन के पात्र आवेदकों के मामलों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई पात्र दिव्यांग व्यक्ति प्रमाणपत्र के अभाव में योजना से वंचित है, तो उसका प्रमाणपत्र बनवाने की पूरी सहायता जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में आने वाले वंचित व पात्र नागरिकों को आवेदन प्रक्रिया में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए। मृत्यु प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों के प्रकरणों में तुरंत आवेदन कराए जाएं ताकि लोगों को अनावश्यक चक्कर न काटने पड़ें।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने राजस्व संबंधित मामलों पर भी विशेष ध्यान दिया। उन्होंने भूमि विवादों, अवैध कब्जों और पैमाइश से जुड़े मामलों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों को भेजकर त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी अनुनय झा की जनसुनवाई में भाग लेने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की सराहना की। एक बुजुर्ग महिला ने कहा, 'पहली बार किसी अधिकारी ने मेरी बात इतनी ध्यान से सुनी और उसी वक्त आयुष्मान कार्ड बनवाकर दिया।'