Hapur: हापुड़ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। जिले की कपूरपुर पुलिस ने रविवार रात एक एनकाउंटर में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश हसीन को मुठभेड़ में मार गिराया। हसीन लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उस पर हत्या के प्रयास, गौकशी और लूट जैसे गंभीर अपराधों के 25 से अधिक मामले दर्ज थे। हसीन का नाम पश्चिमी यूपी के कई जिलों- हापुड़, मुजफ्फरनगर और संभल- के अपराध रिकॉर्ड में शामिल था।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध कार इलाके में घूम रही है। पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। कुछ देर चली मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कार और कई खोखे बरामद किए हैं। मारे गए बदमाश की पहचान संभल निवासी हसीन उर्फ हसीनु के रूप में हुई, जो पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था।
Hapur News: चंद मिनटों में राख हुई कार, धुएं के गुबार से मचा हड़कंप
पुलिस के लिए चुनौती बना था हसीन
हसीन का आपराधिक इतिहास काफी लंबा था। उस पर 25 से 26 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या का प्रयास, गौकशी, धमकी, चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह कई बार जेल जा चुका था, लेकिन हर बार जमानत पर बाहर आकर फिर से अपराध की राह पकड़ लेता था। हसीन पश्चिमी यूपी के अपराध जगत में कुख्यात चेहरा बन चुका था। पुलिस उसे लंबे समय से पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह बार-बार ठिकाना बदल देता था। आखिरकार हापुड़ पुलिस ने शनिवार रात उसे घेर लिया और मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
तीन जिलों में फैला था आतंक
हसीन का नेटवर्क हापुड़, मुजफ्फरनगर और संभल में फैला हुआ था। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर गोकशी, तस्करी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस को शक है कि उसके गिरोह के कुछ अन्य साथी अब भी सक्रिय हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हसीन ने कई बार पुलिस टीम पर भी हमला किया था। एक मामले में उसने मुजफ्फरनगर में एक चौकी प्रभारी पर फायरिंग की थी। वहीं संभल में गौकशी के मामले में उसकी संलिप्तता कई बार साबित हो चुकी थी।
एसपी हापुड़ ने दी जानकारी
एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पूरी तरह सुरक्षित रही। उन्होंने कहा, “बदमाश हसीन 50 हजार का इनामी था और कई गंभीर मामलों में वांछित था। उसके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की गई है। पुलिस टीम को सफलता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि मुठभेड़ पूरी तरह आत्मरक्षा में हुई और इस मामले की मैजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी।
Crime In Hapur: सड़क पर हुआ जबरदस्त खूनी खेल, आरोपी मौके से फरार; क्षेत्र में मचा हड़कंप
एनकाउंटर के बाद बढ़ाई गई चौकसी
पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। किसी भी संभावित तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आस-पास के जिलों में भी उसके साथियों की तलाश तेज कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से हापुड़ और आसपास के जिलों में अपराध पर अंकुश लगेगा। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हसीन किस मकसद से हापुड़ आया था और क्या वह किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था।

