Hamirpur News: शादी समारोह में तमंचे से फायरिंग, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

हमीरपुर के युवक का शराब के नशे में धुत होकर अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग करते वीडियो वायरल। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 May 2025, 12:41 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर पठानपुरा में एक शादी समारोह के दौरान हुए हंगामे ने सबका ध्यान खींचा है। एक 16 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक शराब के नशे में धुत होकर डीजे की धुन पर बार बालाओं के साथ नाचते हुए अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान किया है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी समारोह में डीजे की धुन पर बार बालाएं अपनी प्रस्तुति दे रही थीं। इसी दौरान दो युवक स्टेज पर चढ़ आए। उनमें से एक युवक के हाथ में तमंचा था, जिसके साथ वह नाचते हुए हवा में फायरिंग करता है। फायरिंग के बाद वह तमंचा लहराते हुए स्टेज से उतर जाता है। इस घटना ने समारोह में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैला दी, हालांकि वीडियो में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

सार्वजनिक स्थान पर हथियार का प्रदर्शन अपराध

वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद राठ कोतवाली पुलिस हरकत में आई और फायरिंग करने वाले युवक की पहचान करने में जुट गई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है। बता दें कि सार्वजनिक स्थान पर हथियार का प्रदर्शन और फायरिंग करना कानूनन अपराध है और यह भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शादी समारोहों और अन्य सार्वजनिक आयोजनों में असामाजिक तत्वों के कारण बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने न केवल हमीरपुर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 31 May 2025, 12:41 PM IST