Barabanki News: एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी ज्ञानचंद्र, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एसटीएफ टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी मार गिराया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी:  एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए एक लाख के ईनामी गोण्डा के शातिर बदमाश ज्ञानचंद्र पासी का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा रहा। गुरुवार को 24 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया गया। वहीं गोण्डा से मृतक के परिजन भी बाराबंकी पहुंच गए। देर रात शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  बता दे कि गत 24 अप्रैल को गोण्डा जिले में हुई हत्या के मामले में वांछित चल रहे सोनू पासी को सोमवार को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके कुछ साथियों को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ टीम गैंग के सरगना ज्ञानचंद्र की तलाश कर रही थी।

बुधवार की शाम टीम ने रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट के जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की और मुठभेड़ में ज्ञानचंद्र घायल हो गया। इसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। एनकाउंटर के बाद टीम की जगह रामनगर थाना पुलिस घायल अवस्था में ज्ञानचंद्र को सीएचसी रामनगर से लेकर जिला अस्पताल को निकली हालांकि जिला अस्पताल तक आने में औसत समय से अधिक वक्त बीत गया। जिला अस्पताल लाए गए ज्ञानचंद्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसे तीन गोलियां लगी थीं।

बुधवार रात जिस शव को अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया था, वह गुरुवार को पूरे दिन वहीं पड़ा रहा। हैरानी की बात यह रही कि एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम, जो प्रारंभिक कार्यवाही में सक्रिय रूप से मौजूद थी, उसके बाद घटनास्थल या अस्पताल में कहीं नजर नहीं आई। शव को अस्पताल से पोस्टमार्टम गृह तक पहुंचाने का कार्य स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया।

पूरे दिन शव पोस्टमार्टम हाउस में यूं ही पड़ा रहा, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में भी असमंजस की स्थिति बनी रही। न तो परिजन सुबह तक पहुंचे और न ही कोई अन्य जिम्मेदार अधिकारी स्पष्ट जानकारी देने को उपलब्ध हुआ। ऐसे में सवाल यह भी उठने लगे कि मामले को लेकर जिम्मेदार एजेंसियों की समन्वयहीनता आखिर क्यों रही।

गुरुवार देर शाम को अंततः मृतक ज्ञानचंद्र के परिजन गोण्डा से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम पूरा कर परिजनों को विधिवत रूप से सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों से स्पष्ट रिपोर्ट मांगी गई है।

Location : 

Published :