

सबसे छोटी बेटी शमा का निकाह 23 अप्रैल को जनपद बागपत के गांव कोताना निवासी आजम से हुआ था। आजम सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और बेंगलुरु की एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करता था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजम
शामली: निकाह के सिर्फ 40 दिन बाद पहली बार ससुराल आए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जिम में कार्डियेक अरेस्ट से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 29 वर्षीय आजम अपने साले के साथ जिम गया था। दुल्हन शमा के हाथों की मेहंदी अभी तक फीकी भी नहीं पड़ी थी कि जिंदगी की सबसे कड़वी सच्चाई ने उसे विधवा बना दिया। अचानक हुई इस मौत ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला छड़ियान निवासी मोहम्मद इरशाद की सबसे छोटी बेटी शमा का निकाह 23 अप्रैल को जनपद बागपत के गांव कोताना निवासी आजम से हुआ था। आजम सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और बेंगलुरु की एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करता था। साथ ही वह इरशाद का भांजा भी था। लगभग एक सप्ताह पहले शमा मायके आई थी और मंगलवार सुबह उसके पति आजम पहली बार उससे मिलने ससुराल आए थे। पूरा परिवार दामाद के आगमन से खुश था, लेकिन किसे पता था कि यह खुशी मातम में बदल जाएगी।
ड्रेस बदलते वक्त गिर पड़े, डॉक्टर ने मृत घोषित किया
मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे शमा का भाई अजीम भूरा आजम को तीतरवाड़ा चुंगी पर स्थित एक जिम में ले गया। अजीम ने बताया कि वह एक्सरसाइज कर रहा था और आजम कपड़े बदल रहे थे। तभी अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से रेफर कर दिया गया। दूसरे अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मौत कार्डियेक अरेस्ट से हुई।
पांच भाइयों में सबसे बड़ा था आजम
आजम कोताना गांव के रहने वाले थे। आजम अपने पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी अचानक मौत से गांव में भी मातम छा गया। परिजन शव को लेकर कोताना रवाना हो गए। जहां अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, दूसरी ओर दुल्हन अभी तक सदमे में हैं। अभी तो उसकी जिंदगी शुरू हुई थी, लेकिन ठीक से शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई।
25 वर्षीय महिला की भी कार्डियेक अरेस्ट से मौत
इसी तरह का एक अन्य मामला गांव रामड़ा से सामने आया। जहां 25 वर्षीय कोमल की सीने में दर्द के बाद अचानक मौत हो गई। ग्राम प्रधान रमेश चंद ने बताया कि कोमल को एक माह पूर्व ही संतान हुई थी। बुधवार शाम वह चारपाई पर आराम कर रही थी। तभी सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश हो गई। डॉक्टरों ने उसकी मौत का कारण हार्ट फेल बताया।