Site icon Hindi Dynamite News

ताले में बंद हरियाली: रामपुर ग्रामसभा का पार्क बदहाल, देखरेख के अभाव में गंदगी और झाड़ियों का बना अड्डा

महराजगंज के रामपुर ग्रामसभा में स्थित सार्वजनिक पार्क लापरवाही और प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से वर्षों से जर्जर स्थिति में है। पार्क के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ है, अंदर घास-फूस और झाड़ियां उग आई हैं, जिससे बच्चे और बुजुर्ग पार्क का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
ताले में बंद हरियाली: रामपुर ग्रामसभा का पार्क बदहाल, देखरेख के अभाव में गंदगी और झाड़ियों का बना अड्डा

Maharajganj: महराजगंज के रामपुर ग्रामसभा का सार्वजनिक पार्क वर्षों से खस्ताहाल स्थिति में है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। प्रशासनिक उपेक्षा और अनदेखी के कारण यह पार्क न केवल मनोरंजन का केंद्र रहना बंद हो गया है, बल्कि अब यह कूड़ा-करकट और घास-फूस का अड्डा बन चुका है। पार्क के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ है और अंदर जगह-जगह घास-फूस उग आई है, जिससे बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने की सुविधा समाप्त हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि यह पार्क पूर्व में ग्राम प्रधान के कार्यकाल में बनवाया गया था और यह हरा-भरा तथा साफ-सुथरा रहता था। लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान के पांच साल के कार्यकाल में पार्क की स्थिति बिगड़ती चली गई। उन्होंने पार्क पर ताला जड़ दिया और उसके बाद से इसका कोई रख-रखाव नहीं हुआ।

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण और मरम्मत के लिए योजनाएं बनाई गईं और बजट भी स्वीकृत हुआ, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि इस परियोजना में भारी गड़बड़ी हुई है और फंड का सही उपयोग नहीं किया गया।

पार्क में लगा कचरे का ढेर

पार्क के भीतर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे विषैले जीव-जंतुओं का खतरा भी मंडरा रहा है। पार्क की दीवारें भी टूट-फूट का शिकार हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से भी चिंता का विषय है।

ग्रामीणों ने उठाई ये मांग

ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से इस पार्क को पुनः चालू करने और मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पार्क के इस बदहाल हालत ने न केवल स्थानीय लोगों का मनोरंजन छीन लिया है, बल्कि उनकी स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर दिया है।

प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के कारण ग्रामीणों की आक्रोशित प्रतिक्रिया सामने आ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सार्वजनिक संपत्ति की मरम्मत और उचित रख-रखाव की मांग की है, ताकि पार्क फिर से बच्चों और बुजुर्गों के लिए उपयोगी स्थान बन सके।

Exit mobile version