

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची और स्टेट क्लब का निरीक्षण किया। दौरे की पूरी अपडेट के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा (सोर्स- इंटरनेट)
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में आज यानी सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दौरा करने पहुंच गई है और इस दौरान वह सुबह जिला कारागार पहुंची। बता दें कि इस दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल के अंदर गई। यही नहीं उन्होंने करीब 20 मिनट तक कैदियों की व्यवस्था देखी। इसके बाद वो शाहजहांपुर रोड स्थित स्टेट क्लब पहुंची, जहां पर उन्होंने सरकारी विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे संसाधन किट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आनंदी बेन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट दिया। वहीं उनके दौरे से पहले सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। ऐसे में जिला अधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रविवार को वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आनंदी बेन पटेल ने अब तक क्या किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आनंदी बेन पटेल सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर राजभवन से ला-मार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड तक कार से पहुंचीं। फिर वहां से 8 बजकर 55 मिनट में हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर 9 बजकर 30 मिनट में हरदोई पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचीं। आनंदी बेन पटेल का पहला कार्यक्रम जिला कारागार में 9 बजकर 35 मिनट पर हुआ और समाप्त से 10 बजकर 15 मिनट में हुआ।
आनंदी बेन पटेल का आगे का कार्यक्रम
इन सब के बाद वह स्टेट्स क्लब में 10 बजकर 20 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट तक आंगनबाड़ी किट और अन्य योजनाओं के वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं वह विवेकानंद सभागार में 12 बजे से एक बजे तक जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। एक बजे के बाद वह रेड क्रॉस समिति से मुलाकात होगी।
दो बजे खीरी के लिए रवाना होंगी राज्यपाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आनंदी बेन पटेल दोपहर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विश्राम और भोजन करेंगी। फिर वह 1 बजकर 55 मिनट में पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचकर दो बजे खीरी जिले के पॉलिया के लिए रवाना होंगी। इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। वहीं सभी कार्यक्रम स्थलों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। बता दें कि जिले में आनंदी बेन पटेल के दौरे को लेकर काफी कुछ किया गया है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।