

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब जमीरा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां की स्थिति हैरान करने वाली थी। जिस तालाब को मॉडल के रूप में विकसित किया जाना था, वहां केवल एक अधूरा गड्ढा दिखाई दिया।
Deoria News: विकासखंड रुद्रपुर की ग्राम सभा जमीरा में "अमृत सरोवर योजना" के अंतर्गत भारी अनियमितताओं का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जल संरक्षण और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई यह महत्वाकांक्षी योजना अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिख रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब जमीरा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां की स्थिति हैरान करने वाली थी। जिस तालाब को मॉडल के रूप में विकसित किया जाना था, वहां केवल एक अधूरा गड्ढा दिखाई दिया। वर्ष 2024-25 में इस तालाब को "अमृत सरोवर योजना" के लिए चयनित किया गया था। योजना के तहत तालाब के चारों ओर बाउंड्री वॉल, इंटरलॉकिंग मार्ग, वृक्षारोपण, पीने के पानी की सुविधा और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी संरचनाएं विकसित की जानी थी। लेकिन मौके पर न तो बाउंड्री वॉल है, न ही कोई मार्ग, वृक्षारोपण या लाइटिंग की व्यवस्था। यहां तक कि योजना से संबंधित जानकारी देने वाला बोर्ड तक नदारद है।