Gorakhpur: गोरखपुर से रविवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। माता के दर्शन कर लौट रहे बाँसगांव के कौड़ीराम कानूनगो कार्यालय में तैनात राजस्व निरीक्षक रामकरन गुप्ता समेत चार लोगों की कुशीनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद बाँसगांव तहसील में शोक की लहर दौड़ गई और रविवार का दिन मातम में बदल गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार कार में कुल छह लोग सवार थे। लौटते समय कार की रफ्तार अधिक थी, अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार में आगे बैठे दो लोगों की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई, लेकिन पीछे बैठे चार लोग कार में फंसे रह गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उप जिलाधिकारी बाँसगांव प्रदीप सिंह, तहसीलदार न्यायिक मजिस्ट्रेट सुशील प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार जीवेंद्र तिवारी, विजय प्रताप सिंह सहित राजस्व निरीक्षक अवधेश यादव, सूर्यनारायण पाठक, घनश्याम प्रजापति, पंकज पांडेय और तहसील कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
राजस्व निरीक्षक रामकरन गुप्ता को उनके सरल स्वभाव और कर्मठ कार्यशैली के लिए बाँसगांव तहसील में सभी सम्मान देते थे। अचानक हुई इस दर्दनाक मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गम का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और परिवार के भरण-पोषण के लिए मदद की मांग की है। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।
बाँसगांव तहसील प्रशासन ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और आगे की जांच में जुट गई है।

