

गोरखपुर पुलिस ने रविवार को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। ये शातिर चोर लोगों की आंखोें में धूल झोंककर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
गोरखपुर पुलिस दो चोरों को दबोचा
Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के विशेष अभियान के तहत गुलरिहा थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की।
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार को थाना क्षेत्र के ही दो अभियुक्तों — मनीष यादव पुत्र दरबारी यादव निवासी अक्तियारपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया और संदीप कुमार पुत्र सदावृक्ष प्रसाद निवासी गाजीनगर टकरोही इंद्रानगर लखनऊ (स्थायी पता ग्राम भक्सा थाना सहजनवा, गोरखपुर) — को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से चोरी की गई चार UHD टीवी, तीन गैस चूल्हे, एक रेगुलेटर, पाइप तथा 5990 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि घटना का खुलासा तब हुआ जब 5 अक्टूबर को स्थानीय निवासी ने सूचना दी कि रेडियन्ट होटल की निर्माणाधीन नई बिल्डिंग के स्टोर रूम से टीवी और गैस चूल्हे चोरी हो गए हैं।
गोरखपुर: गीडा थाने के हत्या केस में आरोपी मोहम्मद हुसैन को आजीवन कारावास, जानें पूरी खबर
सूचना पर थाना गुलरिहा में मुकदमा संख्या 899/25 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने होटल की बिल्डिंग में रखे सामान की चोरी करने की बात स्वीकार की।
बरामद सामान के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक आयुष द्विवेदी, उपनिरीक्षक आदर्श पांडेय, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार और अशोक यादव शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने गुलरिहा पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि चोरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
गोरखपुर में 63 वर्षीय व्यक्ति निकला हैवान, मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से छेड़छाड़; जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा कि नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुलरिहा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।