हिंदी
जनपद के गोला थाना क्षेत्र के पड़ौली स्थित इंडियन बैंक के बाहर गुरुवार देर शाम एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम परसा उर्फ अगलहवा निवासी चंद्रभान पाल के साथ हुई इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
Gorakhpur: जनपद के गोला थाना क्षेत्र के पड़ौली स्थित इंडियन बैंक के बाहर गुरुवार देर शाम एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम परसा उर्फ अगलहवा निवासी चंद्रभान पाल के साथ हुई इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बैंक गेट के सामने सक्रिय ठगों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज कुछ क्षणों में एक अज्ञात ठग 13 हजार रुपये हाथों-हाथ उड़ाकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक चंद्रभान पाल गुरुवार करीब चार बजे इंडियन बैंक से 13 हजार रुपये निकालकर बाहर निकले थे। जैसे ही वह बैंक गेट पर पहुंचे, तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आया और खुद को बैंक से सम्बंधित बताते हुए बोला रुपया मुझे दीजिए।
मैं आपकी रकम गिनवा देता हूँ। बैंक से निकले ताज़ा नोटों को सुरक्षित मानते हुए चंद्रभान ने रुपये उस युवक को गिनने के लिए सौंप दिए। लेकिन देखते ही देखते वह युवक रुपयों को हाथ में लेते ही मौके से तेज़ी से भाग निकला।
घटना इतनी अचानक हुई कि चंद्रभान कुछ समझ पाते, तब तक ठग आंखों से ओझल हो चुका था। पीड़ित ने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, राहगीरों से पूछताछ भी की, लेकिन ठग का कोई सुराग नहीं मिला। निराश होकर चंद्रभान शुक्रवार को गोला थाना पहुंचे और पूरी घटना का विवरण एक लिखित तहरीर में देते हुए आरोपी अज्ञात युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
गोरखपुर में हत्या के प्रयास के 2 आरोपी गिरफ्तार, फावड़ा और लोहे की रॉड बरामद
प्रभारी निरीक्षक गोला राहुल शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने मामले की जांच उपनिरीक्षक अमित पाठक को सौंप दी है। पुलिस अब बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी में है, ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही पुलिस क्षेत्रीय लोगों को ऐसे ठगों से सतर्क रहने और बैंक से पैसा निकालने के बाद किसी भी अंजान व्यक्ति की बातों में न आने की अपील भी कर रही है।
गोरखपुर में झाड़-फूंक के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण और नकदी बरामद
इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोग खुलेआम बैंक के बाहर हो रही ठगी की इस वारदात से दहशत में हैं और पुलिस से ऐसे गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।