गोरखपुर: दहेज के लोभी निकले पति, ससुर और देवर: बहू पर लात-घूंसे, सरिया से हमला कर दी जान से मारने की धमकी
गोला थाना क्षेत्र के उपनगर वार्ड नंबर-3 वेवरी निवासी एक युवती ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता निशा, जो कि डेभा की पुत्री हैं, ने रविवार को गोला थाने में प्रार्थना पत्र देकर पति, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई।