Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: सुंदरम ने जीता दंगल, अजय को दिखाया आसमान, अखाड़े में गूंजा जय पहलवान

गोरखपुर में आयोजित स्व. राम केरा यादव स्मृति विराट दंगल प्रतियोगिता में गुरुवार को रामबाग के पहलवान सुंदरम ने देवरिया के अजय को मात्र डेढ़ मिनट में कालजंग दांव से पटक कर दर्शकों की जोरदार तालियों और वाहवाही लूटी। शानदार प्रदर्शन के लिए सुंदरम को कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Gorakhpur: सुंदरम ने जीता दंगल, अजय को दिखाया आसमान, अखाड़े में गूंजा जय पहलवान

Gorakhpur: गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम भटनीपार खुर्द (कोड़ार उर्फ बघोर) में आयोजित स्व. राम केरा यादव स्मृति विराट दंगल प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को दमखम और दांव-पेंच की अद्भुत झलक देखने को मिली।

अखाड़े में हुई सबसे रोमांचक कुश्ती में रामबाग के पहलवान सुंदरम ने देवरिया के अजय को मात्र डेढ़ मिनट में कालजंग दांव से पटक कर दर्शकों की जोरदार तालियों और वाहवाही लूटी। शानदार प्रदर्शन के लिए सुंदरम को कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

विराट दंगल में हुई कुल 76 जोड़ी कुश्तियां

इस विराट दंगल में कुल 76 जोड़ी कुश्तियां हुईं, जिनमें से 17 कुश्तियों में पहलवानों ने प्रतिद्वंदी को पटखनी दी, जबकि 59 मुकाबले बराबरी पर छूटे। अखाड़े में पहलवानों के जज़्बे और जोश से मैदान गूंज उठा।

प्रमुख जीत दर्ज करने वालों में — सन्नी रामबाग ने अजय मऊ को, सुरेन्द्र मोहद्दीपुर ने अमित बड़हलगंज को, रवि आजमगढ़ ने सतेंद्र परसौना को, कर्मवीर बड़हलगंज ने हरि महराजगंज को, विजय गोरखपुर ने जयवीर मऊ को, नरेंद्र सिद्धार्थनगर ने चंद्रजीत महराजगंज को, महेंद्र चौरीचौरा ने राजू गोरखपुर को, जबकि सचिन गोरखपुर ने विशाल मऊ को धूल चटाकर अखाड़े पर कब्जा जमाया।

वहीं भारत केसरी रामेश्वर दिल्ली बनाम शिवानंद संतकबीरनगर, अमित गोरखपुर बनाम राजन देवरिया, राहुल बड़हलगंज बनाम विकास खजनी, सुनील गोरखपुर बनाम संदीप देवरिया, और रजनीश मऊ बनाम राहुल गोरखपुर की कुश्तियां बराबरी पर रहीं।

Uttar Pradesh: गोरखपुर के महुआडाबर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट

दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट्रल एकेडमी के निदेशक व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सृंजय मिश्र उर्फ मुन्नू मिश्र ने अखाड़े की पूजा कर और पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। उन्होंने कहा — “कुश्ती हमारी संस्कृति और शक्ति का प्रतीक है। ग्रामीण भारत में प्रतिभा की कमी नहीं, ज़रूरत है मंच देने की ताकि यही पहलवान देश का नाम रोशन करें।”

निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय पहलवान गिरधारी पहलवान और ओमप्रकाश राय ने शानदार संचालन किया, जबकि उद्घोषक मुन्ना शाही और पवन सिंह ने अपने ओजपूर्ण शब्दों से पूरे मैदान का माहौल रोमांचक बनाए रखा।

आयोजक अधिवक्ता योगेन्द्र यादव ने प्रतियोगिता की सफलता पर सभी आगंतुकों, पहलवानों और दर्शकों का आभार जताया।

गोरखपुर में पुरानी रंजिश में मारपीट और हत्या का प्रयास पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ये सबक

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे — श्री राम यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), अखिलेश दुबे उर्फ नन्हे दुबे, दीना नाथ यादव, श्रीकांत मिश्र, बालचंद सोनकर, डॉ. अरविंद यादव, श्यामदेव यादव, अशोक यादव, जंग बहादुर, वकील यादव, श्यामदुलारे यादव, अजय मिश्र, रमाकांत यादव, राघवेंद्र दुबे, राजेंद्र सिंह, आनंद यादव, धीरज यादव, रामजनम यादव, जनार्दन यादव सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। ग्राम भटनीपार खुर्द का मैदान जयकारों से गूंज उठा — “जय पहलवान! जय दंगल!”

 

Exit mobile version