गोरखपुर रेंज के नए डीआईजी शिवा शिम्पी चन्नप्पा ने संभाला कार्यभार, नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी को प्राथमिकता

आईपीएस अधिकारी शिवा शिम्पी चन्नप्पा ने सोमवार को गोरखपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 June 2025, 10:07 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के 2009 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी शिवा शिम्पी चन्नप्पा ने सोमवार को गोरखपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्हें एनेक्सी भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इसके बाद डीआईजी ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, कार्यभार संभालने के बाद डीआईजी चन्नप्पा ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेंज में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, जन सहयोग के साथ पुलिसिंग को बढ़ावा देना और सरकार की प्राथमिकताओं को गति देना उनका पहला लक्ष्य है। खास तौर पर नेपाल और बिहार से सटी सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी और गौवंश तस्करी व शराब तस्करी जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जमीनी विवादों का त्वरित समाधान

डीआईजी ने बताया कि गोरखपुर रेंज में जमीनी विवादों की संख्या अधिक है। इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राजस्व विभाग के साथ मिलकर विवादों का त्वरित समाधान कराया जाए। इससे बड़ी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही, फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

महिला उत्पीड़न पर जीरो टॉलरेंस

इसके साथ ही महिला उत्पीड़न के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीआईजी ने साफ कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाएगा और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

कौन हैं शिवा शिम्पी चन्नप्पा?

बता दें कि 2009 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी शिवा शिम्पी चन्नप्पा एक अनुभवी और विद्वान अधिकारी हैं। उन्होंने एम.एस.सी. और नेमाटोलॉजी (सूत्रकृमि विज्ञान) में पीएचडी की है। 2009 बैच के इस आईपीएस अधिकारी का गोरखपुर से पुराना नाता है। वे वर्ष 2013-14 में गोरखपुर में एसपी (ग्रामीण) के पद पर तैनात रह चुके हैं और देवरिया जिले में भी पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) के पद पर तैनात थे। उन्होंने सोमवार को गोरखपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) का कार्यभार संभाल लिया है।

Location : 

Published :