समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं, अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
थाना एरवाकटरा में आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने जनता की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार और समयबद्ध ढंग से किया जाए, जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हो सकें और समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित हो सके।