Gorakhpur Politics: सपा नेता घनश्याम राव ने पार्टी का 2027 का विजन रखा जनता के सामने

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में जीत हासिल करने के लिए पार्टियो ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। खजनी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम राव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना पी.डी.ए. पर्चा जारी करते हुए “विजन 2027 – शिक्षा, रोजगार और सम्मान की सरकार” का खाका जनता के सामने रखा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 January 2026, 4:06 AM IST

Gorakhpur: खजनी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम राव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना पी.डी.ए. पर्चा जारी करते हुए “विजन 2027 – शिक्षा, रोजगार और सम्मान की सरकार” का खाका जनता के सामने रखा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पीड़ित, दलित और अल्पसंख्यक (पी.डी.ए.) समाज के साथ-साथ हर वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए ठोस और जमीन से जुड़ी योजनाएं लागू की जाएंगी।

समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम राव

सपा का विजन 2027 जनता को बताया

घनश्याम राव ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रति वर्ष 40 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण पूर्व-शिक्षा, विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप वितरण और “पढ़ाई भी, दवाई भी” की अवधारणा को मजबूत किया जाएगा, ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों सुलभ हों।

गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस का बड़ा एक्शन: डकैती व चैन स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 33 गिरफ्तार,

स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवाइयां, 24 घंटे एम्बुलेंस और डॉक्टरों की उपलब्धता, तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी। साथ ही 108/102 एम्बुलेंस सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा, जिससे आपात स्थिति में समय पर इलाज मिल सके।

पीडीए विजन में यह भी

किसानों और मजदूरों के हित में बोलते हुए घनश्याम राव ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा और मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा हर घर बिजली, पानी और सड़क, गरीबों के लिए आवास योजना, तथा समाजवादी पेंशन और गरीबों के लिए मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं प्राथमिकता में रहेंगी।

रोजगार और कर्मचारियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए नियमित भर्तियां की जाएंगी और भर्तियों में आरक्षण का पूरा पालन होगा। संविदा कर्मियों का स्थायीकरण और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) की बहाली भी समाजवादी पार्टी की प्रमुख प्रतिबद्धताओं में शामिल है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: बैग से 50 लाख रुपये नकद बरामद, हवाला से जुड़ने की आशंका

घनश्याम राव ने कहा कि “पी.डी.ए. की सुनवाई भी होगी और सरकार जनता के सम्मान के साथ खड़ी रहेगी।” उन्होंने खजनी की जनता से अपील की कि वे विकास, न्याय और समानता के इस विजन को समर्थन दें और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाए।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 January 2026, 4:06 AM IST