26 जनवरी से एक रात पहले गोरखपुर पुलिस का बड़ा फैसला: इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह पर किया विश्वास, बना दिया इस थाने का अध्यक्ष

गोरखपुर पुलिस ने जनहित में बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को थाना गुलरिहा से स्थानांतरित कर गोरखनाथ थाने का प्रभारी बनाया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 January 2026, 12:24 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा और त्वरित फैसला लिया है। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के कार्यवृत्त के आधार पर जनहित में तत्काल प्रभाव से एक अहम तबादला किया गया है। इस फैसले के तहत निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को थाना गुलरिहा से हटाकर सीधे गोरखपुर के सबसे संवेदनशील थाना गोरखनाथ की कमान सौंपी गई है। इस प्रशासनिक कार्रवाई को सुरक्षा व्यवस्था में नई मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है।

तत्काल प्रभाव से लागू हुआ आदेश

पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोरखपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक विजय प्रताप सिंह अब प्रभारी निरीक्षक थाना गोरखनाथ के पद पर कार्य करेंगे। यह तबादला तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आदेश जारी होते ही सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कार्यभार हस्तांतरण की प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी न हो और नए प्रभारी को निर्धारित समय में जिम्मेदारी सौंप दी जाए।

“नोएडा पुलिस मुझे बचा लो, नहीं तो चिंटू त्यागी मेरी हत्या करवा देगा”… फर्जी STF वालों ने मांगी 5 लाख की फिरौती, Video Viral

गोरखनाथ थाना, जिम्मेदारी बेहद अहम

थाना गोरखनाथ को गोरखपुर शहर के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील थानों में गिना जाता है। इस थाना क्षेत्र में गोरखनाथ मंदिर परिसर आता है, जहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही होती है। इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट, भीड़ प्रबंधन, अपराध नियंत्रण और सामान्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना यहां की सबसे बड़ी चुनौती रहती है। ऐसे में इस थाने के प्रभारी की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है।

गुलरिहा में रहा प्रभावी कार्यकाल

निरीक्षक विजय प्रताप सिंह इससे पहले थाना गुलरिहा में प्रभारी निरीक्षक के तौर पर तैनात थे। उनके कार्यकाल को पुलिस महकमे में प्रभावी और अनुशासित माना जाता है। अपराध नियंत्रण, पुलिसिंग में सख्ती और आम जनता से संवाद को लेकर उनकी कार्यशैली की सराहना होती रही है। इसी अनुभव को देखते हुए उन्हें अब गोरखनाथ जैसे अहम थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

होटल फुल और सड़कें जाम: नैनीताल में पर्यटकों की बाढ़, सैलानियों की भीड़ से शहर हुआ बेहाल

पुलिस प्रशासन को फैसले से बड़ी उम्मीद

पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह स्थानांतरण बेहतर नेतृत्व, तेज निर्णय क्षमता और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। सभी संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यभार सौंपने की रिपोर्ट जल्द से जल्द उच्चाधिकारियों को भेजी जाए। माना जा रहा है कि इस बदलाव से गोरखनाथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 26 January 2026, 12:24 AM IST