गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में शामिल एक सक्रिय गिरोह के दो शातिर सदस्यों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से संगठित अपराध पर लगाम कसने का संदेश दिया गया है।

थाना गीडा
Gorakhpur: गोरखपुर में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। चोरी और आपराधिक घटनाओं से इलाके में दहशत फैलाने वाले गिरोहों पर अब सीधी कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में गीडा थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी की वारदातों में शामिल एक सक्रिय गिरोह के दो शातिर आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की है।
सख्त अभियान के तहत हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक गीडा की अगुवाई में पुलिस टीम ने पूरी तैयारी के साथ गैंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि यह कदम जिले में चल रहे संगठित अपराध विरोधी अभियान का हिस्सा है। जिसके तहत अपराधियों की कमर तोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
गोरखपुर-छपरा रूट पर मची अफरा-तफरी, ट्रेन के पहिए से उठा धुआं
कौन हैं गैंग के सदस्य
पुलिस के मुताबिक, गिरोह का सरगना भानू प्रताप गिरी उर्फ भानू गिरी है। यह थाना गीडा क्षेत्र के चिरैयाडाड़ का रहने वाला है। वहीं उसका सक्रिय साथी चन्दन साहनी उर्फ राकी साहनी, थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र के ग्राम मुसाबर का निवासी है। दोनों मिलकर एक संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आर्थिक और भौतिक लाभ हासिल कर रहे थे।
इलाके में था खौफ का माहौल
पुलिस का कहना है कि भानू प्रताप गिरी के आपराधिक कृत्यों के चलते इलाके में लंबे समय से डर का माहौल बना हुआ था। आम लोग उसके नाम से ही सहम जाते थे और भय के कारण खुलकर शिकायत करने से बचते थे। इसी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने आरोपियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गैंगेस्टर एक्ट का सहारा लिया।
गैंग चार्ट को मिली मंजूरी
जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदन के बाद आरोपियों का गैंग चार्ट तैयार किया गया। थाना गीडा पर गैंग लीडर भानू प्रताप गिरी और उसके साथी चन्दन साहनी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के बाद आरोपियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।
Breaking: गोरखपुर में दिनदहाड़े सपा नेता पर फायरिंग, बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री के बेटे अमरेंद्र निषाद
लंबा है आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भानू प्रताप गिरी के खिलाफ गीडा और सहजनवां थानों में चोरी, लूट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं चन्दन साहनी भी गीडा थाना क्षेत्र में कई मामलों में वांछित रहा है। दोनों की गतिविधियों पर पुलिस लंबे समय से नजर बनाए हुए थी।
अपराधियों को सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि गोरखपुर में संगठित अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से अपराधियों के बीच भी साफ संदेश गया है कि गोरखपुर में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है।