गोरखपुर पुलिस ने बड़ी वारदात होने से पहले 3 बदमाशों को दबोचा, अवैध हथियार भी जब्त

गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 January 2026, 11:04 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर में अपराध की दुनिया पर शिकंजा कसता जा रहा है और पुलिस की सख्ती अब साफ नजर आने लगी है। सड़कों पर हथियार लेकर घूमने वालों के लिए जिले में अब कोई जगह नहीं बची है। ताजा मामला थाना बेलीपार क्षेत्र का है, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऐसे तीन युवकों को दबोच लिया, जो अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में बताए जा रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और अपराधियों में डर का माहौल बन गया है।

चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

जनपद गोरखपुर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बेलीपार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बाँसगांव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए।

अवैध हथियार और वाहन बरामद

पुलिस तलाशी में अभियुक्तों के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 32 बोर की एक अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। हथियारों की इस बरामदगी के बाद पुलिस ने तीनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान जितेंद्र निषाद पुत्र रामलखन निषाद निवासी जंगल अखलास कुंवर टोला खरोहवा थाना बेलीपार, आकाश निषाद पुत्र इंद्रजीत निषाद निवासी एकला बाजार थाना गीडा और विनय निषाद पुत्र रामप्रदीप निवासी भौवापार थाना बेलीपार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों युवक संदिग्ध गतिविधियों में पहले से शामिल रहे हैं।

आपराधिक इतिहास भी आया सामने

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि अभियुक्त आकाश निषाद के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना गीडा में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जबकि विनय निषाद के खिलाफ थाना बेलीपार में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक नेटवर्क और संभावित वारदातों की भी गहराई से जांच कर रही है।

कानूनी कार्रवाई और पुलिस का संदेश

बरामदगी के आधार पर थाना बेलीपार पर मु0अ0सं0 29/26 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

टीमवर्क की सराहना

इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, उप निरीक्षक इंद्रजीत कुशवाहा, शैलेष सिंह यादव, अर्पित मिश्रा और कांस्टेबल अजीत यादव, घनश्याम यादव, राकेश यादव व विनय यादव की अहम भूमिका रही। बेलीपार पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 January 2026, 11:04 PM IST