Gorakhpur: त्योहारों की सुरक्षा पर पुलिस प्रशासन सतर्क, DIG और SSP ने पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गोरखपुर में त्योहारों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क है। डीआईजी व एसएसपी ने शहर में पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान डीआईजी व एसएसपी ने गोरखपुर शहर के प्रमुख बाजारों रेती रोड, अलीनगर, बख्शीपुर, गोलघर और शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया।

Gorakhpur: आगामी त्योहारी सीजन धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है। शुक्रवार की शाम डीआईजी रेंज गोरखपुर एस. चनप्पा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने थाना राजघाट क्षेत्र के मुख्य बाजारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी ओमकार दत्त, थाना प्रभारी राजघाट सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

पैदल गश्त के दौरान डीआईजी व एसएसपी ने गोरखपुर शहर के प्रमुख बाजारों — रेती रोड, अलीनगर, बख्शीपुर, गोलघर और शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने दुकानदारों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव भी मांगे।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस हर स्तर पर सक्रिय और मुस्तैद रहेगी ताकि आमजन सुरक्षित माहौल में त्यौहारों की खुशियां मना सकें।

डीआईजी एस. चनप्पा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त की जाए तथा हर स्थिति पर पैनी निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि “त्योहार खुशियों का प्रतीक हैं, परंतु लापरवाही किसी भी उत्सव को दुःखद बना सकती है। इसलिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी कि कोई अप्रिय घटना न हो।”

एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बाजारों और मंदिरों के आसपास पुलिस के साथ-साथ खुफिया इकाइयों की निगरानी भी बढ़ाई गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न बनने पाए और वाहन संचालन सुचारु रूप से चलता रहे।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी जांच की और स्थानीय थाने के अधिकारियों को उनका नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। वहीं, व्यापारियों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

त्योहारों की रौनक और सुरक्षा के बीच शहर में पुलिस की पैदल गश्त ने लोगों में विश्वास की भावना को और मजबूत किया है। प्रशासन का संदेश साफ है — खुशियों का त्यौहार मनाएं, लेकिन सतर्कता और सुरक्षा के साथ।

गोरखपुर। आगामी त्योहारी सीजन धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है। शुक्रवार की शाम डीआईजी रेंज गोरखपुर एस. चनप्पा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने थाना राजघाट क्षेत्र के मुख्य बाजारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी ओमकार दत्त, थाना प्रभारी राजघाट सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

पैदल गश्त के दौरान डीआईजी व एसएसपी ने गोरखपुर शहर के प्रमुख बाजारों — रेती रोड, अलीनगर, बख्शीपुर, गोलघर और शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने दुकानदारों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव भी मांगे।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस हर स्तर पर सक्रिय और मुस्तैद रहेगी ताकि आमजन सुरक्षित माहौल में त्यौहारों की खुशियां मना सकें।

डीआईजी एस. चनप्पा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त की जाए तथा हर स्थिति पर पैनी निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि “त्योहार खुशियों का प्रतीक हैं, परंतु लापरवाही किसी भी उत्सव को दुःखद बना सकती है। इसलिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी कि कोई अप्रिय घटना न हो।”

एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बाजारों और मंदिरों के आसपास पुलिस के साथ-साथ खुफिया इकाइयों की निगरानी भी बढ़ाई गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न बनने पाए और वाहन संचालन सुचारु रूप से चलता रहे।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी जांच की और स्थानीय थाने के अधिकारियों को उनका नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। वहीं, व्यापारियों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 17 October 2025, 11:32 PM IST