गोरखपुर: पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष का कारण, महिला व पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला, मुकदमा दर्ज

गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी राय गांव में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें महिला पूनम देवी और उनके पुत्र अनिकेत को लाठी-डंडों से पीटा गया। घटना के संबंध में पूनम देवी ने गोला थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 August 2025, 4:52 PM IST

Gorakhpur:  गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी राय गांव में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें महिला पूनम देवी और उनके पुत्र अनिकेत को लाठी-डंडों से पीटा गया। घटना के संबंध में पूनम देवी ने गोला थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  पूनम देवी अपने पुत्र अनिकेत के साथ 30 जुलाई की शाम जानीपुर जा रही थीं। इसी दौरान सहदोडाड़ निवासी विशाल पुत्र सीताराम, जयसिंह पुत्र तीरथ, पूर्व प्रधान बुद्धिराम और विशाल पुत्र इन्द्रलेश अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ पहले से घात लगाकर बैठे थे।

महिला के वहां पहुंचते ही उन्होंने घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

पूनम देवी ने बताया कि बीच-बचाव करने आए उनके बेटे अनिकेत को भी बेरहमी से पीटा गया। थोड़ी दूरी पर खड़े विष्णु पुत्र महेंद्र जब शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर खेतों में काम कर रहे पशु चरवाहों ने दौड़ लगाई, जिसके चलते आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना से भयभीत पूनम देवी ने थाने में तहरीर देते हुए अपनी और अपने बेटे की जान को खतरा बताया है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

थाना प्रभारी के निर्देश पर गोला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 115(2), 352, 131 व 126(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Ind vs Eng: भारत का निराशाजनक प्रदर्शन! सस्ते में सिमटी पहली पारी, अब गेंदबाजों पर दारोमदार

पुलिस सूत्रों के अनुसार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

सोनभद्र के 284 गांव जल संकट की चपेट में, टोटी से नहीं निकली एक बूंद…अधिकारी चुप क्यो?

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

New Rules: आज से बदल गए आपके पैसों के नियम! जानिए क्या अब भी पहले जैसा रहेगा UPI, बैंकिंग और LPG गैस के नियम?

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 1 August 2025, 4:52 PM IST