Gorakhpur News: करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

यूपी के गोरखपुर में रविवार को दर्दनाक खबर सामने आयी है। पेड़ पर उतरे करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में मातम पसर गया है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से क्षेत्र में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के भखरा गांव में रविवार को दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। बिजली के करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी गर्भवती है और दो नन्ही बेटियों के साथ अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पेड़ की डालियों में फंसे थे तार

जानकारी के अनुसार, ग्राम भखरा निवासी प्रमोद कुमार कनौजिया पुत्र ओमप्रकाश कनौजिया रविवार को गांव के ही टोला सहजूपार में रामपुकार बढ़ई के घर बिजली का काम करने गया था। प्रमोद प्राइवेट तौर पर बिजली का काम करता था और इसी से परिवार का भरण-पोषण चलाता था। घर के बाहर बिजली का तार पीपल के पेड़ की डालियों में फंसा हुआ था। तार हटाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ा ही था कि ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही प्रमोद ने डाल काटने की कोशिश की, तभी करंट की तेज लहर उसके शरीर में दौड़ गई। वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना खजनी पुलिस को दी।

गोरखपुर में विरासत गलियारे के नाम पर दुकाने उजड़ने का सिलसिला जारी, व्यापारियों में हड़कंप

सूचना पर थाना खजनी की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि प्रमोद की दो बेटियां हैं और उसकी पत्नी गर्भवती है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से घर में कोहराम मच गया।

बिजली के खुले तार बने मौत की वजह

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में बिजली के खुले तार और लटकते कनेक्शन पहले से ही खतरा बने हुए हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। लोगों ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Video: गोरखपुर में विरासत गलियारे के नाम पर दुकानों का उजड़ता सिलसिला जारी

गांव के लोगों का कहना है कि प्रमोद मेहनती और व्यवहारकुशल युवक था। वह अक्सर आसपास के घरों में बिजली का काम करता था और सभी के काम आता था। रविवार की यह घटना पूरे गांव के लिए दर्दनाक हादसा बन गई। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 November 2025, 5:23 PM IST