Gorakhpur Cyber Fraud: APK फाइल के बहाने ठगी! साइबर सेल की तत्परता से वापस मिले इतने लाख
अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना बड़हलगंज क्षेत्र में एपीके फाइल इंस्टॉल कराकर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को पुलिस और साइबर सेल की तत्परता से ₹3,11,100 रुपये वापस मिल गए हैं।