हिंदी
विधानसभा क्षेत्र 321 पिपराइच में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को पूरी पारदर्शिता और गति देने के लिए ईआरओ/अपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी ने शुक्रवार को सुपरवाइजरों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि निर्वाचन से जुड़ा यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक करते अपर एसडीएम
Gorakhpur: विधानसभा क्षेत्र 321 पिपराइच में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को पूरी पारदर्शिता और गति देने के लिए ईआरओ/अपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी ने शुक्रवार को सुपरवाइजरों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि निर्वाचन से जुड़ा यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में अपर एसडीएम ने अब तक हुए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) मतदाता सूची का आधार होते हैं, इसलिए उन्हें भरने और सत्यापन में शत-प्रतिशत शुद्धता सुनिश्चित की जाए। सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने बीएलओ द्वारा भरे जा रहे प्रपत्रों की नियमित जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक प्रविष्टि तथ्यपरक, अद्यतन और पूरी तरह सत्यापित हो।
गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस की बड़ी सफलता,एटीएम लूट करने वाला शातिर गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि बीएलओ का मार्गदर्शन करना और उनकी प्रगति पर सतत निगरानी रखना सुपरवाइजरों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
ईआरओ सुदीप तिवारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं आज 28 बीएलओ के बूथों पर पहुंचकर गणना प्रपत्रों की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बूथों पर कार्य संतोषजनक पाया गया, जबकि कुछ स्थानों पर धीमी गति देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब स्वीकार्य नहीं है। सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन शाम तक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं, जिसमें सर्वे किए गए घरों की संख्या, भरे गए प्रपत्रों का विवरण और सत्यापन की स्थिति स्पष्ट रूप से दर्ज हो।
अपर एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु, स्थानांतरण या किसी भी अन्य बदलाव की जानकारी मिलती है, तो उसे पूर्ववर्ती मतदाता सूची से मिलान कर तुरंत संशोधन किया जाए। नए पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने में भी कोई देरी न हो। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का संशोधन केवल सरकारी कार्य नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दायित्व है, जिसे पूर्ण ईमानदारी और तत्परता से निभाया जाना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन आयोग की समयसीमा में लक्ष्य पूरा करना अनिवार्य है।
गोरखपुर में छीना-झपटी की वारदात का खुलासा, दो स्नैचर सामान सहित गिरफ्तार
बैठक में 321 विधानसभा चुनाव कार्य के प्रभारी ईश्वर यादव सहित सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे।