Gorakhpur News: पुलिस अधीक्षक दक्षिणी का कार्यभार संभालते ही ये क्या बोले- दिनेश कुमार पूरी?

2001 बैच के मृदुलभाषी और कर्मठ पीपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पूरी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पुलिस कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार संभाला और अधीनस्थ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। पदभार ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण,पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: 2001 बैच के मृदुलभाषी और कर्मठ पीपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पूरी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पुलिस कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार संभाला और अधीनस्थ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। पदभार ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई की मजबूती और पारदर्शी पुलिसिंग होगी।

समस्याओं का त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान

एसपी दक्षिणी दिनेश कुमार पूरी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली संवाद, अनुशासन और संवेदनशीलता पर आधारित रहेगी। थानों में पारदर्शिता, जनता से बेहतर संवाद और आधुनिक तकनीक के उपयोग से अपराध नियंत्रण को नई दिशा देने की बात कही। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि हर शिकायतकर्ता को समय पर न्याय मिल सके।

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई

मूलतः प्रतापगढ़ जिले के निवासी दिनेश कुमार पूरी अपनी शांत, संयमित और व्यवहारकुशल छवि के लिए पुलिस महकमे में खास पहचान रखते हैं। उन्होंने अपने सेवाकाल में बहराइच, लखनऊ, वाराणसी, देवरिया, मैनपुरी और औरैया जैसे कई जनपदों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। इन जिलों में उन्होंने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, जनसंपर्क को बढ़ावा देने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सराहा गया।

पराली जलाने के खिलाफ महराजगंज के डीएम ने संभाला मोर्चा, खुद उतरे खेतों में, सख्त कार्रवाई से किसानों में हड़कंप

साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना चुनौतीपूर्ण कार्य

गोरखपुर जैसे बड़े और संवेदनशील जिले के दक्षिणी क्षेत्र की कमान उन्हें सौंपी गई है, जो पुलिस व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस क्षेत्र में औद्योगिक इलाकों के साथ ग्रामीण सीमाएँ भी आती हैं, जहाँ अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है।

उन्मूलन के लिए विशेष अभियान

दिनेश कुमार पूरी ने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण तथा नशा उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने और जनता की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Road Accident: रायबरेली में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बांदा डिपो बस खाई में गिरी; चालक गंभीर रूप से घायल

उनके पदभार ग्रहण से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखा जा रहा है। अधीनस्थ अधिकारी उन्हें एक अनुशासित, दृढ़निश्चयी और टीम भावना को प्रोत्साहित करने वाले अधिकारी के रूप में जानते हैं। जनमानस में यह उम्मीद जग गई है कि उनके नेतृत्व में गोरखपुर के दक्षिणी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी और पुलिसिंग का एक नया, जनहितकारी अध्याय शुरू होगा।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 12 November 2025, 7:00 PM IST